Share Market Update: कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 99.62 अंक की तेजी के साथ 56,997.90 अंक के स्तर पर खुला. 50 शेयरों वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी तेजी के साथ कारोबार शुरू किया.
Trending Photos
Share Market Today: अमेरिकी मार्केट में छह दिन के बाद दिखाई दी तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार में भी दिखाई दिया. घरेलू शेयर बाजार में भी पिछले छह दिन से गिरावट देखी जा रही है लेकिन गुरुवार को दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 99.62 अंक की तेजी के साथ 56,997.90 अंक के स्तर पर खुला. 50 शेयरों वाले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी तेजी के साथ कारोबार शुरू किया.
छह दिन बाद अमेरिकी बाजार में भी रौनक
दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार ने भी छह दिन की गिरावट के बाद तेजी दर्ज की. बुधवार को यूएस मार्केट 2 से 3 प्रतिशत तक चढ़ गया. डाउ जोंस (Dow Jones) 549 अंक की छलांग लगागर 29,684 पर बंद हुआ. नैस्डैक में 222 अंक की तेजी देखी गई और यह 11,052 अंक पर पहुंच गया. S&P 500 में 1.97 प्रतिशत की तेजी आई. SGX निफ्टी 175 अंक की तेजी के साथ 17050 के पास ट्रेड कर रहा है. जापान का निक्केई भी मजबूत हुआ है.
बॉन्ड खरीदेगा बैंक ऑफ इंग्लैंड
किसी भी तरह की आर्थिक मंदी से बचाव के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) ने बॉन्ड खरीदने का ऐलान किया है. अगले दो हफ्ते बैंक जरूरत के अनुसार बॉन्ड खरीदेगा. इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 57,000 अंक से नीचे चला गया. दुनियाभर के बाजार में कमजोर रुख के बीच धातु, बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट देखी गई.
कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 509.24 अंक की गिरावट के साथ 56,598.28 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह 50 शेयर वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.80 अंक टूटकर 16,858.60 अंक पर पहुंच गया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर