Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के असर से शेयर बाजार फ‍िर टूटा, सेंसेक्‍स 178 अंक ग‍िरकर खुला
Advertisement
trendingNow11316633

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के असर से शेयर बाजार फ‍िर टूटा, सेंसेक्‍स 178 अंक ग‍िरकर खुला

अमेर‍िकी बाजार में लगातार तीसरे द‍िन द‍िखाई दी ग‍िरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी द‍िखाई द‍िया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ खुले. 30 अंक वाला सेंसेक्‍स बुधवार सुबह 177.98 अंक ग‍िरकर 58,853.32 पर खुला.

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के असर से शेयर बाजार फ‍िर टूटा, सेंसेक्‍स 178 अंक ग‍िरकर खुला

Stock Market Update: अमेर‍िकी बाजार में लगातार तीसरे द‍िन द‍िखाई दी ग‍िरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी द‍िखाई द‍िया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ खुले. 30 अंक वाला सेंसेक्‍स बुधवार सुबह 177.98 अंक ग‍िरकर 58,853.32 पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 52 अंक ग‍िरकर 17,525.45 पर खुला. हालांक‍ि खुलने के कुछ समय बाद शेयर बाजार में र‍िकवरी का माहौल देखा गया और दोनों सूचकांक हरे न‍िशान में कारोबार करने लगे.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स के 30 में से 20 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. इंडसइंड बैंक का शेयर डेढ़ प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी के साथ कारोबार करता देखा गया, वहीं भारती एयरटेल में सबसे ज्‍यादा करीब दो फीसदी की ग‍िरावट देखी गई. सुबह करीब 9.30 बजे न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में ONGC, INDUSIND BANK, SUN PHARMA, APOLLO HOSPITAL और CIPLA रहे. वहीं, टॉप लूजर्स में BHARTI AIRTEL,  ASIAN PAINT, ADANI PORTS, EICHER MOTORS और Divi's Laboratories Ltd रहे.

ग्‍लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ अमेर‍िकी बाजार में तीसरे दिन भी गिरावट देखी गई. जैक्सन होल बैठक के असर से डाउ जोंस (Dow Jones) 154 अंक टूटकर 32,910 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नैसडेक (Nasdaq) सपाट बंद हुआ. SGX निफ्टी 43 अंक की गिरावट के साथ 17565 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जापान का निक्केई 45 अंक गिरा है. कच्चा तेल चढ़कर तीन हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है.

सेंसेक्‍स 257 अंक चढ़ा
इससे पहले घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिन से चल रही गिरावट पर मंगलवार को विराम लग गया. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 257.43 अंक (0.44 प्रतिशत) चढ़कर 59,031.30 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.80 अंक (0.50 प्रतिशत) की तेजी के साथ 17,577.50 अंक पर बंद हुआ.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news