Stock Market Closing On 25th August 2022: आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 310.71 अंक यानी 0.092% की गिरावट के साथ 58,774.72 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 99.20 अंकों यानी 0.56% की गिरावट के साथ 17,505.75 अंक पर बंद हुआ है.
Trending Photos
Stock Market Closing On 25th August 2022: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज हफ्ते का तीसरा कारोबारी दिन मायूसी भरा साबित हुआ है. आज सुबह बाजार लाल निशान में खुला और दिन-भर के कारोबार के बाद लाल निशान में बंद हुआ है. आज के कारोबार में सुस्ती छाई रही है. सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 310.71 अंक यानी 0.092% की गिरावट के साथ 58,774.72 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 99.20 अंकों यानी 0.56% की गिरावट के साथ 17,505.75 अंक पर बंद हुआ है.
सुबह कैसा रहा हाल?
अमेरिकी बाजार समेत ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिलने पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक हरे निशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 230.55 अंक की तेजी के साथ 59,315.98 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 75 अंक चढ़कर 17,679 अंक पर खुला.
ग्लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ अमेरिकी शेयर बाजार में तीन दिन से चली आ रही गिरावट का दौर थम गया. डाउ जोंस (Dow Jones) 60 अंक और नैस्डेक (Nasdaq) 50 अंक ऊपर बंद हुआ. इसके अलावा SGX निफ्टी में भी मजबूत दिखाई दी. एसजीएक्स निफ्टी 70 अंक की तेजी के साथ 17,700 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, जापान का निक्केई 150 अंक बढ़ा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर