Suzlon Share को खरीदने की मची होड़, आज फिर लगा अपर सर्किट, पैसा हो गया डबल
Advertisement
trendingNow11789433

Suzlon Share को खरीदने की मची होड़, आज फिर लगा अपर सर्किट, पैसा हो गया डबल

Suzlon Energy Share Price: अपर सर्किट लगने से कंपनी का स्टॉक 52 हफ्ते के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने में सुजनॉल का स्टॉक 40 फीसदी तक चढ़ गया है.

Suzlon Share को खरीदने की मची होड़, आज फिर लगा अपर सर्किट, पैसा हो गया डबल

Suzlon Energy Share Price: एनर्जी शेयरों (Energy Shares) में लगातार तेजी बनी हुई है. सुजलॉन के शेयर (Suzlon Energy Stock) में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी अपर सर्किट लग गया है. अपर सर्किट लगने से कंपनी का स्टॉक 52 हफ्ते के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने में सुजनॉल का स्टॉक 40 फीसदी तक चढ़ गया है. वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. आज लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग गया है. 

3 सालों में 873 फीसदी बढ़ा स्टॉक
आपको बता दें सुजलॉन का शेयर आज 4.81 फीसदी की तेजी के साथ 19.60 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी के शेयर में पिछले 3 साल में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. सुजलॉन का स्टॉक 3 सालों में 873 फीसदी तक बढ़ गया है. 

2020 में 2 रुपये के लेवल पर था शेयर
3 अप्रैल 2020 को कंपनी का शेयर 2.02 रुपये के लेवल पर था और 21 जुलाई 2023 को कंपनी का शेयर 19.66 रुपये के लेवल पर था. सुजलॉन का 52 हफ्तों का लो लेवल 14.00 रुपये है. 

एक साल में 220 फीसदी बढ़ गया शेयर
पिछले एक साल में कंपनी का स्टॉक 220.79 फीसदी बढ़ गया है. 21 जुलाई 2022 को कंपनी का शेयर 6.11 रुपये के लेवल पर था और एक साल मे ये एनर्जी स्टॉक 13 रुपये से भी ज्यादा बढ़ा है. अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में एक साल पहले पैसा लगाया होता तो उसका ये पैसा दोगुने से भी ज्यादा हो गया होता. 

क्या है कंपनी का कारोबार?
कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो सुजलॉन ग्रुप रिन्यूएबल एनर्जी प्राोवाइडर कंपनियों में से एक है. इसके करीब 17 देशों में प्लांट है. भारत में कंपनी 13.9 गीगावाट के विंड एनर्जी एसेट्स पर काम करती है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news