SUV के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, कम कीमत के साथ Tata हैरियर का नया वर्जन लॉन्च
Advertisement
trendingNow1762373

SUV के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, कम कीमत के साथ Tata हैरियर का नया वर्जन लॉन्च

टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप SUV हैरियर के डार्क एडिशन के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं. खास बात यह है कि XT वेरिएंट हैरियर डार्ड एडिशन के सबसे सस्ते वेरिएंट हैं. 

SUV के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, कम कीमत के साथ Tata हैरियर का नया वर्जन लॉन्च

नई दिल्ली: इन दिनों बाजार में बड़ी गाड़ी यानी SUV खरीदने का चलन बढ़ा है. लोग अब हैचबैक और सेडान की जगह एसयूवी ही खरीदना चाहते हैं. यही कारण है कि ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां बैक टू बैक एसयूवी ही बाजार में उतार रही हैं. ऐसे में एक बार फिर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने फ्लैगशिप एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) का एक शानदार और कम कीमत वाला वर्जन बाजार में उतारा है. 

  1.  आ गया टाटा हैरियर का डार्क वर्जन
  2. कीमत है कम
  3. फीचर में खास स्पोर्टी लुक का उठाएं मजा

डार्क एडिशन में XT वेरिएंट लॉन्च
टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप SUV हैरियर के डार्क एडिशन के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं. खास बात यह है कि XT वेरिएंट हैरियर डार्ड एडिशन के सबसे सस्ते वेरिएंट हैं. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.50 लाख रुपये और XT+ वेरिएंट में एक्स-शोरूम कीमत 17.30 लाख रुपये है. हालांकि, टाटा हैरियर का स्टैंडर्ड वेरिएंट नए XT+ वेरिएंट की तुलना में 21,000 रुपये सस्ता है. बताते चलें कि अभी तक टाटा हैरियर डार्क एडिशन के दो वेरिएंट XZ और XZ+ बाजार में मौजूद हैं. 

क्या है नए वेरिएंट की खासियत?
डार्क एडिशन में एटलस ब्लैक एक्सटीरियर पेंट के साथ डार्क एलिमेंट जैसे ब्लैक फॉक्स स्किड प्लेट, डार्क टेललैम्प, डार्क फ्रंट फेंडर बैज और ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है. केबिन के अंदर भी स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड, कॉन्ट्रास्ट ग्रे स्टिचिंग, ब्लैकस्टोन लेदर सीट और डोर पैड के लिए ब्लैकस्टोन लेदर हैंडल दिए गए हैं. 

कुल 9 वेरिएंट में आती है टाटा हैरियर 
SUV को कुल 9 वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. इसे डीजल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है. हालांकि, मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं. इसके बेस वेरिएंट हैरियर XE डीजल MT की एक्स-शोरूम कीमत 13.84 लाख रुपये है. वहीं, टॉप वेरिएंट हैरियर XZA+ डार्क एडिशन डीजल AT की एक्स-शोरूम कीमत 20.30 लाख रुपये है.

कैसे हैं फीचर्स?
टाटा हैरियर डार्क एडिशन XT में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8 वे एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर व्यू कैमरा, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 6 ऑडियो स्पीकर जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे. इस एडिशन में पैनारोमिक सनरूफ के लिए 80 हजार रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें: दिवाली में चलेंगी 39 नई स्पेशल ट्रेनें, देखिए रेलवे का मेगा फेस्टिव प्लान

कौन सा नए वेरिएंट में इंजन
नए वेरिएंट में भी 1956cc का 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 170hp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है. XZ और XZ+ में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा. वहीं, XT और XT+ में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में आएगा.

 

Trending news