अरे वाह! आज उठेगा Tata Motors की सबसे सस्ती SUV HBX से पर्दा, कंपनी ने किया कंफर्म
topStories1hindi970814

अरे वाह! आज उठेगा Tata Motors की सबसे सस्ती SUV HBX से पर्दा, कंपनी ने किया कंफर्म

टाटा मोटर्स भारत में आज अपनी चर्चित माइक्रो एसयूवी एचबीएक्स से पर्दा उठाने जा रही है. माना जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल इसके कॉन्सेप्ट मॉडल पर ही आधारित होगा.

अरे वाह! आज उठेगा Tata Motors की सबसे सस्ती SUV HBX से पर्दा, कंपनी ने किया कंफर्म

नई दिल्ली, टाटा मोटर्स अपनी चर्चित माइक्रो एसयूवी HBX से आज पर्दा उठाएगी. कंपनी ने अब अपनी आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर एक नए पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है, कि वह अपनी इस माइक्रो एसयूवी Tata HBX से आज यानी 23 अगस्त 2021 को पर्दा उठाने जा रही है. आपको बता दें कि यह टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी होगी,जो जल्द ही भारतीय बाज़ार में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.


लाइव टीवी

Trending news