Senior Citizens के लिए ये हैं बेस्ट Investment Options, मिलता है टैक्स छूट का भी लाभ
Advertisement
trendingNow1725121

Senior Citizens के लिए ये हैं बेस्ट Investment Options, मिलता है टैक्स छूट का भी लाभ

सीनियर सिटीजंस यानि की वो लोग जो 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं उनको भी रिटायरमेंट के बाद अपनी पूंजी को बढ़ाने की चाहत रहती है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः सीनियर सिटीजंस यानि की वो लोग जो 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं उनको भी रिटायरमेंट के बाद अपनी पूंजी को बढ़ाने की चाहत रहती है. ऐसे लोगों के लिए भी बैंक व अन्य वित्तीय संस्थानों की तरफ से कई सारे विकल्प दिए जाते हैं, जिसमें वो पैसा लगाकर ज्यादा रिटर्न और टैक्स छूट पा सकते हैं. इसमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट है.

  1. अपनी पूंजी को बढ़ाने की चाहत
  2. 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट
  3. पैसा लगाकर ज्यादा रिटर्न और टैक्स छूट 

हमारे सहयोगी चैनल ZEE BUSINESS के कार्यक्रम MoneyGuru में इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट प्रकाश रंजन सिन्हा ने कई सारे निवेश के तरीकों को बताया है, जो खासतौर पर सीनियर सिटीजंस के लिए लाए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिकों को Income Tax में कितनी छूट मिलती है.

ये हैं वो निवेश स्कीम
जिन निवेश स्कीम में वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकते हैं वो इस प्रकार हैं....

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए
80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट
स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है
मैच्योरिटी पूरी होने पर स्कीम को 3 साल बढ़ा सकते हैं
1000 से 15 लाख रुपये तक का निवेश संभव
अप्रैल-जून, 2020 तिमाही में 7.4 फीसदी ब्याज
ब्याज दर हर तिमाही होती है रिव्यू
अभी स्कीम में निवेश तो ब्याज दर हो जाती है फिक्स

PMVVY: प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
LIC की तरफ से प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
स्कीम 31 मार्च, 2023 तक एक्स्टेंड हुई है
वित्त वर्ष 2020-21 में 7.40% ब्याज दर है 
60 साल से ज्यादा  उम्र वाले निवेश कर सकते हैं
स्कीम में निवेश की अधिकतम उम्र सीमा नहीं है
सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए स्कीम
अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश संभव
पति और पत्नी दोनों 15-15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं
10 साल का लॉक-इन लेकिन अच्छा रिटर्न
न्यूनतम पेंशन 1000 प्रति महीने, अधिकतम 9,250/महीने
हर महीने, 3 और 6 महीने या 1 साल में भुगतान का विकल्प
80C के तहत टैक्स में छूट का प्रावधान नहीं

POMIS: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
10 साल से ऊपर कोई भी निवेश कर सकता है
रिटायर्ड लोगों के लिए POMIS भी एक अच्छी स्कीम
सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं
ज्वाइंट अकाउंट में मैक्सिमम 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं
स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल के लिए
मैच्योरिटी पर और 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं
80C में कोई बेनिफिट नहीं, ब्याज पर टैक्स लगता है
इंटरेस्ट की रकम हर महीने सेविंग अकाउंट में ऑटो क्रेडिट
मौजूदा समय में 6.6% रिटर्न

सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान
डेट फंड से पैसे निकालने की अवधि और रकम तय करें
NAV के आधार पर हर महीने पैसे निकालने का विकल्प
डेट फंड के पुराने निवेश से SWP का विकल्प

मेडिकल खर्चों की क्या करें प्लानिंग
बढ़ती उम्र के साथ प्रीमियम भी बढ़ता है
हेल्थ के मुताबिक पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस लें
कम से कम 25 लाख तक का कवर जरूर लें
फैमिली फ्लोटर प्लान लेना और भी बेहतर
बेसिक कवर में सुपर टॉप-अप करवा सकते हैं
बच्चे की मेडिक्लेम पॉलिसी में नाम जोड़ें
क्रिटिकल इलनेस प्लान को हेल्थ इंश्योरेंस में जोड़ें
इंश्योरेंस कंपनियों के सीनियर सिटीजन हेल्थ प्लान भी मौजूद
रिटायरमेंट पर कंपनी का मेडिक्लेम पोर्ट कराएं
बीमारी के लिए इमरजेंसी फंड हाथ में रखें

ऐसे कर सकते हैं टैक्स प्लानिंग
60-80 साल उम्र तो 3 लाख तक इनकम टैक्स फ्री
80 साल से ऊपर तो 5 लाख तक इनकम टैक्स फ्री
पेंशन इनकम पर 50,000 रुपये तक स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट  
सेक्शन 80TTB में 50,000 रुपये तक के ब्याज इनकम पर छूट
सेक्शन 80TTB में TDS पर भी मिलती है टैक्स राहत
सेक्शन 80D में मेडिक्लेम पर 50,000 तक की छूट
80DDB के तहत मेडिकल खर्च के लिए 1 लाख डिडक्शन
सीनियर सिटीजन को एडवांस टैक्स भरने से छूट

यह भी पढ़ेंः हर माह 4500 रुपये निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, ये है Mutual Funds का SIP Formula

ये भी देखें---

Trending news