High Return Stocks: राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर ने 5 लाख को बनाया 25 लाख रुपये, 1 साल में 405% रिटर्न
Advertisement

High Return Stocks: राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर ने 5 लाख को बनाया 25 लाख रुपये, 1 साल में 405% रिटर्न

High Return Stocks: राकेश झुनझुनवाला ने इस शेयर में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, इस शेयर ने बीते एक महीने में 26 परसेंट का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल का रिटर्न 400 परसेंट से ज्यादा है. 

High Return Stocks: राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर ने 5 लाख को बनाया 25 लाख रुपये,  1 साल में 405% रिटर्न

High Return Stocks: Firstsource Solutions Limited एक बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनी है. इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को बहुत कम समय में बम्पर रिटर्न दिया है. बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पास भी इस कंपनी के शेयर हैं

  1. Firstsource Solutions ने 1 साल में 405% रिटर्न दिया
  2. राकेश झुनझुनवाला ने इसमें अपनी हिस्सेदारी घटाई
  3. महीने भर में शेयर 26 परसेंट चढ़ा है

1 साल में दिया 405 परसेंट का रिटर्न 

आज से ठीक एक साल पहले 8 जुलाई, 2020 को Firstsource Solutions का शेयर 39 रुपये पर था, आज इसका शेयर प्राइस 197.90 पैसे प्रति शेयर है. यानी इस शेयर ने बीते एक साल में 405 परसेंट का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. इस दौरान BSE Sensex ने 45 परसेंट का रिटर्न दिया है. 

ये भी पढ़ें- PPF: रोजाना 34 रुपये बचाए तो मिलेंगे 26 लाख रुपये, इस ट्रिक से करना होगा निवेश

5 लाख बन गए 25.37 लाख रुपये

अगर आपने Firstsource Solutions के शेयरों में एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो, आपको 2564 शेयर मिलते, जिनकी वैल्यू आज के दिन 5 लाख रुपये से ज्यादा होती. अगर आपने इसमें 5 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके पैसों की वैल्यू 25.37 लाख रुपये होती. यानी आपकी रकम सिर्फ एक साल में 5 गुना तक बढ़ चुकी होती. आज इसका मार्केट कैप 13.44 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. 

Firstsource Solutions के तिमाही नतीजे 

कंपनी ने लगातार चार तिमाहियों से अच्छे नतीजे पेश किए हैं. Firstsource Solutions ने मार्च 2021 को खत्म तिमाही में  46.68 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि साल भर पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 91.58 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की कुल बिक्री 1,080.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,462.84 करोड़ रुपये रही है. कंपनी का शेयर औसत ऐतिहासिक वैल्यूएशन से सस्ते में ट्रेड कर रहा है. कंपनी का शेयर बीते एक महीने में 26 परसेंट मजबूत हुआ है. 

राकेश झुनझुनवाला ने घटाई हिस्सेदारी 

इस बीच बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. झुनझुनवाला के पास दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी के 1.29 परसेंट शेयर या 90 लाख शेयर थे. जबकि 30 सितंबर 2020 तक उनके पास कंपनी के 2.88 परसेंट शेयर या 2 करोड़ शेयर हुआ करते थे. अब उनकी कंपनी में शेयरहोल्डिंग 1 परसेंट से भी कम हो चुकी है. ये आंकड़े BSE से लिए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- महंगाई का एक और झटका! दिल्ली, नोएडा में महंगी हुई CNG और PNG, नई दरें आज से ही लागू

LIVE TV

Trending news