Gold Price: चांदी के भाव में साल की सबसे बड़ी गिरावट, 3 दिन में सोना भी 5000 लुढ़का, और सस्ता होगा?
Advertisement
trendingNow12353218

Gold Price: चांदी के भाव में साल की सबसे बड़ी गिरावट, 3 दिन में सोना भी 5000 लुढ़का, और सस्ता होगा?

Gold Price Today: सरकार ने बजट में सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती का फैसला किया था. सोना-चांदी के आयात पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है.

Gold Price: चांदी के भाव में साल की सबसे बड़ी गिरावट, 3 दिन में सोना भी 5000 लुढ़का, और सस्ता होगा?

Today Gold Rate: बजट में सोना-चांदी की आयात पर कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा के बाद से ही इन आभूषणों के दामों में लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को सोने का भाव एक हजार रुपये लढ़ककर 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, चांदी का भाव भी 3500 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. 

  1. Gold Price Today: 
  2.  

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. बजट पेश होने के बाद से यानी 23 जुलाई से सोने की कीमत में 5,000 रुपये की गिरावट आई है.

23 जुलाई को सोने की कीमत 3350 रुपये घटकर 72300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी, जो इस साल की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. सरकार ने बजट में सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती का फैसला किया था. सोना-चांदी के आयात पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% कर दिया है.

क्या कहते हैं व्यापारी

व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार बिकवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में सोना 42.20 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,421.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, न्यूयॉर्क में चांदी भी 28.04 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई है. 

एक्सपर्ट का कहना है कि सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी घटाने की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसे ड्यूटी एडजस्टमेंट भी कहा जा सकता है. कुछ दिनों में सोने की मांग बढ़ेगी जिससे कीमत भी बढ़ेगी.

Trending news