मेड इन इंडिया बाइक चलाते नजर आए टॉम क्रूज, रोम में हो रही है MI-7 की शूटिंग
Advertisement
trendingNow1764959

मेड इन इंडिया बाइक चलाते नजर आए टॉम क्रूज, रोम में हो रही है MI-7 की शूटिंग

अगर आप हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो उनकी Mission Impossible सीरीज के तो जरूर फैन होंगे. जिसमें टॉम क्रूज के स्टंट आपकी सांसे रोकने के लिए काफी होते हैं.

मेड इन इंडिया बाइक चलाते नजर आए टॉम क्रूज, रोम में हो रही है MI-7 की शूटिंग

नई दिल्ली: अगर आप हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो उनकी Mission Impossible सीरीज के तो जरूर फैन होंगे. जिसमें टॉम क्रूज के स्टंट आपकी सांसे रोकने के लिए काफी होते हैं. आजकल टॉम क्रूज रोम में MI-7 की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वो कुछ दिन पहले BMW G310GS पर स्टंट करते हुए दिखाई दिए.

जो लोग टॉम क्रूज को जानते हैं उन्हें पता होगा कि वो अपने स्टंट्स खुद करना पसंद करते हैं, चाहे वो कितने भी खतरनाक क्यों न हों. जिस बाइक पर टॉम क्रूज राइड करते हुए देखे गए हैं, वो मेड इन इंडिया है. उसका कलर स्पेसिफिक ब्लू है. भारत में बनी इस बाइक BMW G310GS को कई देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले बाइक स्टंट के दौरान ही एक एक्सिडेंट हुआ था जिसकी वजह से टॉम क्रूज (Tom Cruise) की 'मिशन इंपॉसिबल 7 शूटिंग बंद करनी पड़ी थी.

आपको बता दें कि BMW G 310 GS बाइक का कुछ दिन पहले ही अपडेटेड 2021 वेरिएंट लांच किया है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइज 2 लाख 85 हजार रुपये है. BMW G 310 GS के अपडेटेड वर्जन का लुक मिनी-एडवेंचर मोटरसाइकिल की तरह है. 

इस बाइक में 313cc के लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 9,500 rpm पर 34 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को स्टैंडर्ड रूप में स्लिपर-क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

बतौर फीचर्स BS6 BMW G 310 GS में फुली डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल का प्रयोग किया गया है, नई BMW G310GS में डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर को भी शामिल किया गया है.

VIDEO

Trending news