Train-18 में नहीं है सबसे जरूरी सुविधा, नाराज IRCTC ने रेलवे से की डिमांड
topStories1hindi487293

Train-18 में नहीं है सबसे जरूरी सुविधा, नाराज IRCTC ने रेलवे से की डिमांड

ट्रेन-18 में राजधानी में उपलब्ध स्थान की एक तिहाई जगह ही है.

Train-18 में नहीं है सबसे जरूरी सुविधा, नाराज IRCTC ने रेलवे से की डिमांड

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे अत्याधुनिक Train 18 में कैटरिंग सुविधाओं के लिए पर्याप्त जगह बढ़ाकर इसे नया रूप देने जा रही है. मौजूदा ट्रेन में इसके लिए पर्याप्त स्थान नहीं है. सूत्रों ने बताया कि आईआरसीटीसी ने कैटरिंग के लिए कम जगह होने पर विरोध जताते हुए कहा था कि वे ट्रेन में कम जगह होने के कारण यात्रियों को सेवाएं नहीं दे पा रहे. सूत्रों के अनुसार एक बैठक में यह भी बताया गया कि ट्रेन में मुसाफिरों को यात्रा के दौरान परोसे जाने वाली खानपान की चीजें रखने के लिए स्थान नहीं है.


लाइव टीवी

Trending news