उबर भारत में फिर शुरू करेगी 'ऑटो' सर्विस
Advertisement
trendingNow1363399

उबर भारत में फिर शुरू करेगी 'ऑटो' सर्विस

ओला अपने एप के जरिये फिलहाल 73 शहरों में ऑटोरिक्शा बुकिंग सुविधा दे रही है.

ओला ने 2014 में बेंगलुरु और चेन्नई में ऑटो रिक्शा बुकिंग सेवा शुरू की थी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: एप के जरिये टैक्सी बुकिंग सेवा प्रदाता उबर भारत में अपनी ‘ऑटो’ सेवा फिर से शुरू कर रही है. इसकी शुरुआत बेंगलुरु और पुणे से होगी. कंपनी ने मार्च 2016 में इस सेवा को बंद कर दिया था. अमेरिकी कंपनी अपने एप पर ‘आटो’ विकल्प के जरिये इन दो शहरों में अपने ग्राहकों को ऑटोरिक्शा बुक करने की सुविधा इस माह से उपलब्ध कराएगी. कंपनी को घरेलू कंपनी ओला के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. ओला ने 2014 में बेंगलुरु और चेन्नई में ऑटो रिक्शा बुकिंग सेवा शुरू की थी. ओला अपने एप के जरिये फिलहाल 73 शहरों में ऑटोरिक्शा बुकिंग सुविधा दे रही है. कंपनी के साथ 1.2 लाख से अधिक ऑटो जुड़े हुए हैं.

  1. कंपनी के साथ 1.2 लाख से अधिक ऑटो जुड़े हुए हैं.
  2. इसकी शुरुआत बेंगलुरु और पुणे से होगी.
  3. कंपनी ने मार्च 2016 में इस सेवा को बंद कर दिया था.

उबर के प्रवक्ता के अनुसार कंपनी यह देखना चाहती थी कि देश में पारिवहन व्यवस्था में यह क्षेत्र कैसे विकसित होता है, इसके लिये कंपनी ने यह ‘सेवा’ रोक दी थी. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऑटो रिक्शा देश के कई शहरों में परिवहन का साधन है. लोगों को परिवहन का और विकल्प देने के लिये हम बेंगलुरु और पुणे ‘ऑटो’ शुरू कर रहे हैं.’’ इससे पहले, कंपनी ने नयी दिल्ली, कोयंबटूर, इंदौर तथा भुवनेश्वर में यह सेवा शुरू की थी.

प्रवक्ता के अनुसार हम फिलहाल दो शहरों में ऑटो सेवा शुरू कर रहे हैं. धीरे-धीरे इसका विस्तार दूसरे शहरों में किया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि आटो में वे सभी सुरक्षा विशेषताएं उपलब्ध होंगी जो उबर कैब की सेवा लेने वालों के लिये हैं. इसका उपयोग करने वाले नकद, पेटीएम, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news