Trending Photos
नई दिल्ली: रसोई गैस का कनेक्शन लेने वालों के लिए खुशखबरी (LPG Connection) है. केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) का दूसरा फेज लागू करने जा रही है. इसी सबसे बड़ी खासियत है कि इसके तहत उन लोगों को भी एलपीजी कनेक्शन मिलेगा जिनके पास स्थायी पता नहीं है. इसका फायदा खासकर शहरों में रहने वाले गरीबों और देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार की वजह से जगह बदलने वालों को मिलेगा. सरकार जल्दी ही इसे लागू करने की तैयारी में है. इसके पहले फेज की शुरुआत मई, 2016 में की गई थी.
गौरतलब है कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश के बलिया से उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana Second Phase) की शुरुआत हुई थी, जिसके तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है. पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाली सरकारी तेल कंपनियां अब उज्ज्वला के दूसरे फेज का अंतिम प्रारूप तैयार कर रही हैं. इसमें कई बड़े बदलाव होंगे जिनमें सबसे बड़ा बदलाव के रूप में स्थायी पता की जरूरत को कम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रेल यात्रियों को लगा झटका! अब ट्रेन में नहीं मिलेगी ये बड़ी सुविधा, केंद्र सरकार ने दी जानकारी
दूसरे बदलाव के तहत एक सीमित अवधि के बाद लाभार्थियों को कनेक्शन आगे बढ़ाने या लौटाने का विकल्प मिलेगा. ये दोनों बदलाव दूरदराज इलाकों में काम करने वाले श्रमिकों की जरूरत को देखते हुए किया जा रहा है. इसके तहत एक करोड़ कनेक्शन दिए जाने की संभावना जताई जा रही है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-22 पेश करते हुए उज्ज्वला का विस्तार करने का एलान किया था. इसमें वित्त मंत्री ने नए नियमों के तहत एक करोड़ और कनेक्शन देने की बात कही थी. 31 जनवरी, 2021 तक देश में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 8.3 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन के तहत रसोई गैस उपलब्ध कराया गया था. इससे देश के 91 फीसद परिवारों के पास पर्यावरण अनुकूल रसोई गैस उपलब्ध हो सका है.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV