UPI Lite वॉलेट की लिमिट बढ़ी, अब ₹5000 तक का कर सकेंगे ट्रांजैक्शन
Advertisement
trendingNow12545102

UPI Lite वॉलेट की लिमिट बढ़ी, अब ₹5000 तक का कर सकेंगे ट्रांजैक्शन

यूपीआई पेमेंट के बढ़ते क्रेज को देखते हुए रिदर्व बैंक ऑफ इंडिया ने  यूपीआई लाइट ट्रांजैक्शन की लिमिट को बढ़ा दी है.

 UPI Lite वॉलेट की लिमिट बढ़ी, अब ₹5000 तक का कर सकेंगे ट्रांजैक्शन

UPI Lite: यूपीआई पेमेंट के बढ़ते क्रेज को देखते हुए रिदर्व बैंक ऑफ इंडिया ने  यूपीआई लाइट ट्रांजैक्शन की लिमिट को बढ़ा दी है. मोबाइल फोन के जरिए इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देते हुए आरबीआई ने यूपीआई लाइट के लिए वॉलेट लिमिट को बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया है, बता दें कि इससे पहले इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट 2,000 रुपये थी.  ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ने से लोगों को लेनदेन में आसानी होगी.  

ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने के आलावा  प्रति ट्रांजैक्शन की लिमिट को भी 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है. आरबीआई के अनुसार, यूपीआई लाइट के जरिए अब एक व्यक्ति को एक बार में अधिकतम 1,000 रुपये भेजे जा सकते हैं.  रिजर्व बैंक सर्कुलर में कहा गया है, "यूपीआई लाइट के लिए बढ़ी हुई लिमिट प्रति लेनदेन 1,000 रुपये होगी और किसी भी समय कुल सीमा 5,000 रुपये होगी.  

यूपीआई पेमेंट के लिए यूजर को यूपीआई पिन की जरूरत होती है.  यूपीआई लाइट के जरिए स्मार्टफोन यूजर को कम कीमत वाले लेनदेन बिना यूपीआई पिन के करने की सुविधा मिलती है. यूपीआई लाइट एक कस्टमर-फ्रेंडली अप्रोच है, जो कि रियल टाइम में बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम पर निर्भर नहीं रहती. 

यूपीआई लाइट व्यक्ति-से-व्यक्ति भुगतान, व्यक्ति-से-व्यापारी भुगतान और छोटे व्यापारी भुगतान के लिए ऑफलाइन लेनदेन को सपोर्ट करता है.  यूपीआई लाइट के साथ यूजर को पेमेंट के लिए ऑफलाइन डेबिट की सुविधा मिलती है, लेकिन क्रेडिट के लिए ऑनलाइन रहना जरूरी है. अधिकांश यूपीआई मर्चेंट लेनदेन स्थिर या गतिशील क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हैं, जिसके लिए भुगतान पूरा करने के लिए प्राप्तकर्ता तक ऑनलाइन संदेश पहुंचना जरूरी है.  यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब आरबीआई उन टेक्नोलॉजी की पायलेट टेस्टिंग कर रहा है, जो उन स्थितियों में खुदरा डिजिटल भुगतान को सक्षम बनाती हैं, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कम है या उपलब्ध नहीं है . इनपुट-आईएएनएस 

Trending news