Vande Bharat Train: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पीएम मोदी ने तीसरे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है. इसी के साथ इसका रूट लिस्ट और किराया भी जारी हो गया है. आइये चेक करते हैं लेटेस्ट अपडेट.
Trending Photos
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश में तीसरी वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. गुजरात के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है और इससे सफर भी किया है. अब मुंबई और गुजरात के बीच के यात्री तेज रफ्तार और बहुत ही कम समय में अपना सफर तय कर सकेंगे.
दो रूटों पर चल रही थी वंदे भारत
गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब तक सिर्फ दो रूटों पर चल रही थी, जिनमें दिल्ली से वाराणसी और दिल्ली से कटरा के बीच दो वंदे भारत ट्रेन थी. इस रूट पर कई यात्री सफर करते हैं. वंदे भारत ट्रेन के इस तीसरे संस्करण का कब से इंतजार किया जा रहा था. अब गुजरात से मुंबई के बीच लोगों का इंतजार पूरा हो गया है. इसी के साथ वंदे भारत के किराये भी जारी कर दिए गए हैं.
20901 MMCT - GNC. Vande Bharat Express
Chair Car
Base fare : Rs1135
Reservation Charge : Rs40
superfast Charge : Rs45
GST : Rs53
Total : Rs1275
Executive Chair Car
Base fare : Rs2209
Reservation Charge : Rs60
superfast Charge : Rs75
GST : Rs108
Total : Rs 2455
20902 GNC- MMCT Vande Bharat Express
Chair Car
Base fare : Rs1301
Reservation Charge : Rs40
superfast Charge : Rs45
GST : Rs53
Total : Rs1440
Executive Chair Car
Base fare : Rs2403
ट्रेन में हैं जबरदस्त सुविधाएं
वंदे भारत की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा टेस्ट की जा चुकी है. इस स्पीड पर इसमें ग्लास में रखा पानी भी नहीं छलका, यानी सेफ्टी कि चेकिंग भी हो गई है. ड्राइवर केबिन में हाईटेक फ़ीचर्स हैं जहां ड्राइवर को सारी जानकारी डिजिटल मोड़ में मिलती रहती है वहीं ड्राइवर यात्री से और यात्री ड्राइवर से टाक बैक डिवाइस से बात कर सकेंगे.