एक झटके में बनें करोड़पति! 12,500 रुपये लगाकर पाएं 4.62 करोड़ रुपये! जानिए RBI के हवाले से भेजे जा रहे मैसेज की सच्चाई
RBI के नाम पर लोगों को एक मैसेज भेजे जा रहे हैं जिसमें एक बार 12,500 रुपये के निवेश पर खाते में 30 मिनट के अंदर अकाउंट में 4.62 करोड़ रुपये देने की बात की जा रही है. PIB ने इसके फैक्ट चेक करते हुए लोगों को इसके बारे में बताया है.
- एक झटके मे बनिये करोड़पति बनाने का झांसा
- आरबीआई के हवाले से फर्जी मैसेज हो रहा वायरल
- आरबीआई का इसमें कोई लेना-देना नहीं
Trending Photos
)
नई दिल्ली: क्या आप भी एक झटके में करोड़पति बनना चाहते हैं? आजकर एक खास मैसेज लोगों के मोबाईल पर आ रहा है कि मात्र 12,500 रुपये के निवेश पर आपको 4 करोड़ से भी अधिक की रकम मिलेगी. हजारों लगाकर करोड़ों पाने का यह लालच लोगों को बड़े घाटे में डाल रहा है. डिजिटल हो रहे भारत में साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा है. आइए जानते हैं इस मैसेज की सच्चाई.