जर्मनी की जूता बनाने वाली कंपनी वॉन वेल्स (Von Wellx) ने चीन से अपना कारोबार समेट लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बाद अब ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने चीन से अपना कारोबार समेटने का मन बना लिया है. इसी कड़ी में जर्मनी की जूता बनाने वाली कंपनी वॉन वेल्स (Von Wellx) ने चीन से अपना कारोबार समेट लिया है. कंपनी भारत में अपनी फैक्ट्री लगाएगी.
आगरा में लेगेगी फैक्ट्री
वॉन वेल्स (Von Wellx) शानदार और हेल्दी फुटवियर्स के लिए मशहूर है. कंपनी ने हाल ही में चीन में अपने फैक्ट्री को बंद करने का फैसला किया है. साथ ही कंपनी ने अपना नया प्रोडक्शन यूनिट भारत लाने का फैसला किया है. जल्द आगरा में वॉन वेल्स का प्रोडक्शन शुरू होगा. इसके लिए कंपनी ने लैट्रिक इंडस्ट्रीज के साथ समझौता भी कर लिया है.
दुनिया के प्रीमियम ब्रैंड्स में से एक है वॉन वेल्स
मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि वॉन वेल्स (Von Wellx) पूरी दुनिया में अपने फुटवियर्स के लिए मशहूर है. कंपनी का दावा है कि उनके उत्पाद इस्तेमाल करने से पांव, घुटने और कमर दर्द जैसी समस्या से राहत मिलती है. कंपनी वेबसाइट के अनुसार वॉन वेल्स के उत्पाद 80 देशों में बिकते हैं. दुनियाभर में इन फुटवियर्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 10 लाख से भी ज्यादा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जर्मन कंपनी के दुनियाभर में 500 से ज्यादा रीटेल स्टोर्स हैं. कंपनी अपने उत्पाद की बिक्री ऑनलाइन भी करती है.
ये भी पढ़ें: आज से खुल कर करें शॉपिंग, Amazon-Flipkart पर अब ये चीजें भी मिलेंगी
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के बाद ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपनी फैक्टरियां चीन से हटाकर अन्य देशों में शिफ्ट करना चाहती हैं. हाल ही में एप्पल ने अपना प्रोडक्शन लाइन चीन से भारत शिफ्ट करने का जिक्र किया है. इसके अलावा कई मोबाइल और इलेक्ट्रिक कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियां चीन से भारत आने पर विचार कर रही हैं.
ये भी देखें-