अरबपति कारोबारी एलन मस्क समेत दुनिया के कई हाई प्रोफाइल लोगों के ट्विटर अकाउंट(Twitter Account) हैक कर लिए गए. हैकर्स इन ट्विटर अकाउंट्स के जरिए क्रिप्टोकरेंसी 'बिटकॉइन' (Bitcoin) में लोगों से दान करने की अपील कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Alon Musk) समेत दुनिया के कई हाई प्रोफाइल लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए. हैकर्स इन ट्विटर अकाउंट्स के जरिए क्रिप्टोकरेंसी 'बिटकॉइन' (Bitcoin) में लोगों से दान करने की अपील कर रहे हैं. हर किसी के अकाउंट से एक ही ट्वीट किया गया, आप बिटकॉइन के जरिए पैसा भेजिए और हम आपको दोगुना पैसा देंगे. आइए जानते हैं आखिर यह है क्या?
जैसा कि हम जानते हैं सभी देशों की अपनी करेंसी होती है. जिस तरह से रुपये और डॉलर हैं, उसी तरह अब बिटकॉइन हैं. ये एक डिजिटल करेंसी है, जिसे डिजिटिल बैंक में ही रखा जा सकता है. अभी इसे कुछ ही देशों में लागू किया गया है और हर जगह एक बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत काफी अधिक है. इन्वेस्टमेंट के हिसाब से लोगों को ये काफी लुभावना लगता है.
कैसे होता है बिटकॉइन से लेनदेन
बिटकॉइन (Bitcoin) के लेनदेन का एक लेजर बनाया जाता है. दुनिया में लाखों व्यापारी भी बिटकॉइन से लेनदेन करते हैं. हालांकि किसी भी केंद्रीय बैंक ने अभी इसको मान्यता नहीं दी है. अमेरिका की कई दिग्गज कंपनियां भी बिटकॉइन को स्वीकार करती हैं. इंटरनेट की दुनिया में इसकी खरीद-फरोख्त कराने वाले कई एक्सचेंज हैं. इंटरनेट की कई वेबसाइट और ऐप के माध्यम से इसकी खरीद-फरोख्त होती है. इसमें खरीद-फरोख्त करने वालों की जानकारी छुपी रहती है.
ये भी पढ़ें, युवाओं के लिए सुनहरा मौका, आपकी कमाई के लिए Amazon की खास स्कीम
बिटकॉइन करेंसी से ये है नुकसान
बिटकॉइन करेंसी से सबसे बड़ा नुकसान यह है कि अगर आपका कंप्यूटर हैक हो गया तो फिर यह वापस नहीं होगी यानी रिकवर नहीं होगी. इतना ही नहीं इसकी चोरी होने की आप पुलिस में या कहीं भी शिकायत दर्ज नहीं करा सकते हैं.