घर लेने की तैयारी कर रहे हैं और ये सोच रहे हैं कि सबसे सस्ता होम लोन (home loan) कहां मिलेगा, तो हम आपको बताने जा रहे हैं देश के वो टॉप 10 बैंक्स जो सबसे सस्ता होम लोन आपको दे सकते हैं. इसमें SBI, HDFC, ICICI बैंक जैसे दिग्गज बैंक्स भी शामिल हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: घर लेने की तैयारी कर रहे हैं और ये सोच रहे हैं कि सबसे सस्ता होम लोन (home loan) कहां मिलेगा, तो हम आपको बताने जा रहे हैं देश के वो टॉप 10 बैंक्स जो सबसे सस्ता होम लोन आपको दे सकते हैं. इसमें SBI, HDFC, ICICI बैंक जैसे दिग्गज बैंक्स भी शामिल हैं. हाल फिलहाल में इन बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती का भी ऐलान किया है. इन टॉप-10 बैंकों में कई की ब्याज दरें 7 परसेंट से भी कम हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल के दिनों में कई बार रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती की है. RBI ने जून 2020 में रेपो रेट और रिवर्स रेपा रेट में 0.40 परसेंट की कटौती की. इसके कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरें घटाईं हैं. ये है उन बैंकों की लिस्ट जो आपको सबसे सस्ता होम लोन दे रहे हैं.
सबसे सस्ता होम लोन देने वाले बैंक्स
बैंक ब्याज दर
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.85% - 7.75%
बैंक ऑफ इंडिया 6.85% - 7.75%
सेंट्रल बैंक 6.85% - 7.30%
केनरा बैंक 6.90% - 8.90%
SBI 6.95% - 7.10%
HDFC बैंक 6.95% - 7.10%
ICICI बैंक 6.95% - 7.60%
PNB 7.00% - 7.60%
बैंक ऑफ बड़ौदा 7.25% - 8.25%
यूको बैंक 7.15% - 7.25%
सस्ता लोन मिलने की शर्त
लोन लेने से पहले आफको ये बात जरूर याद रखनी चाहिए कि बैंक्स लोन प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज करता है, जो हर बैंक के लिए अलग अलग होती है. आमतौर पर ये कुल लोन का 0.25% से लेकर 0.50% तक होती है. कई बैंक 1.25% तक भी प्रोसेसिंग फीस लेते हैं जैसे, कोटक महिंद्रा बैंक और HDFC लिमिटेड. एक बात याद रखें कि बैंक सस्ता होम लोन का दावा करते हैं, लेकिन आपको वो सस्ता लोन देंगे या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका सिबिल स्कोर कितना है. अगर आप चाहते हैं कि बैंक आपको सस्ता लोन दें तो आपका सिबिल स्कोर 700 या इससे ज्यादा होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अब जिम, योगा के लिए डिस्काउंट देंगी बीमा कंपनियां, IRDAI की नई गाइडलाइंस में हैं ढेरों फायदे
VIDEO