अमेरिका को चीन का ओपन चैलेंज, दो कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट, संपत्ति भी जब्त की
Advertisement
trendingNow12200172

अमेरिका को चीन का ओपन चैलेंज, दो कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट, संपत्ति भी जब्त की

China America Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जब चीन के दौरा पर पहुंचे थे तो लगा था कि अब दोनों देशों के बीच सब ठीक हो जाएगा, लेकिन लगता है ऐसा हुआ नहीं. चीन और अमेरिका की तनातनी कोई नई बात नही है. इस बार तो चीन ने हद की कर दी.

china

China ban American Company: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जब चीन के दौरा पर पहुंचे थे तो लगा था कि अब दोनों देशों के बीच सब ठीक हो जाएगा, लेकिन लगता है ऐसा हुआ नहीं. चीन और अमेरिका की तनातनी कोई नई बात नही है. इस बार तो चीन ने हद की कर दी. चीन ने अमेरिका को सीधी चुनौती देते हुए दो अमेरिकी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया.   

दो अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंध  

चीन ने दो अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है. चीन ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी डिफेंस कंपनियां ताइवान को हथियार बिक्री में मदद कर रही हैं. दोनों ही अमेरिकी कंपनियों पर ताइवान को  हथियारों की बिक्री का समर्थन करने का दावा करते हुए उनपर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें कि चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता रहा है. चीन का दावा है कि वो जब चाहे सैन्य बल पर ताइवान पर कब्जा कर सकता है. जबकि ताइवान एक स्वशासित द्वीप है. 

अमेरिकी कंपनियों की संपत्ति भी जब्त 
चीन ने  अमेरिकी की डिफेंस कंपनी जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम्स और जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। इतना ही नहीं इन दोनों अमेरिकी कंपनियों के प्रबंधन से जुड़े लोगों के भी देश में प्रवेश करने पर रोक रहेगी.  माना जा रहा है कि चीन के इस कदम से अमेरिका के साथ उसके संबंध और बिगड़ेंगे.  हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब चीन ने इस तरह की हरकत की हो. हाल ही में चीन ने अपने सरकारी कर्मचारियों को आईफोन इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया था. 

 

Trending news