Reliance Retail Centro Stors: देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने अपने फैशन और लाइफस्टाइल डिपार्टमेंट स्टोर रिलायंस सेंट्रो (Reliance Centro) के स्टोर्स को अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला किया है
Trending Photos
Reliance Retail: देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है. रिलायंस की रिटेल चेन यानी रिलायंस रिटेल की कमान उनकी बिटिया ईशा अंबानी संभालती हैं. ईशा अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी ने अपने फैशन और लाइफस्टाइल डिपार्टमेंट स्टोर रिलायंस सेंट्रो (Reliance Centro) के स्टोर्स को अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला किया है. खास बात ये है कि कंपनी ने दो साल पहले ही भारत में सेंट्रो स्टोर्स को खोलने का फैसला किया. अब इन स्टोर्स को अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है.
क्यों बंद हो रही है रिलायंस की ये दुकान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल अपनी डिपार्टमेंट चेन में सेंट्रो स्टोर्स को बंद कर रही है. खबर आ रही है कि कंपनी देशभर में सेंट्रो के 80 स्टोर्स को अस्थायी तौर पर बंद करेगी. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबित फिलहाल तीन स्टोर बंद कर दिए हैं और महीने के अंदर दर्जनों स्टोर्स बंद कर दिए जाएंगे. हालांकि अब तक ये तस्वीर सामने नहीं आई कि कंपनी की ओर से कितने सेंट्रो स्टोर्स बंद किए जाएंगे और इन स्टोर्स को वापस से खोला जाएगा या नहीं. ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्टोर फिर से खुलने के बाद रिलायंस रिटेल मौजूदा स्थानीय और वैश्विक ब्रांडों को वहां जगह देगा या नहीं.
स्टोर्स बंद करने के पीछे क्या है दलील
दरअसल रिलायंस रिटेल अपने ब्रांड्स और लेबलों के प्रमोट करना चाहती है. रिलायंस रिटेल ने रीमॉडलिंग प्रोसेस के तहत सेंट्रो आउटलेट्स को अस्थायी तौर पर बंग कर खुद के ब्रांड पर फोकस बढ़ाने के लिए ये फैसला किया है. इन आउटलेटों पर माल का प्रदर्शन, भंडारण और बिक्री रोक दी जाएगी. बता दें कि साल 2022 में रिलायंस रिटेल डिवीजन ने फ्यूचर ग्रुप के सेंट्रल को सेंट्रो में बदल दिया था.
माना जा रहा है कि रिलायंस रिटेल अपने ब्रांड्स और लेवल को प्रमोट और बढ़ावा देने के लिए दुकान-इन-शॉप मॉडल का इस्तेमाल करेगी. रिलायंस ने कई ग्लोबल ब्रांड के साथ साझेदारी की है. जि,में गैप और सुपरड्राई जैसे इन्टेरशनल ब्रांड्स समेत 80 से ज्यादा विदेशी ब्रांड्स हैं. इन सबके अलावा कंपनी के पास अज़ोर्टे और यूस्टा जैसे अपने ब्रांड भी हैं. इन ब्रांड्स पर फोकस बढ़ाने के लिए कंपनी ने ये फैसला लिया है. रिलायंस रिटेल के सेंट्रो स्टोर्स पर 450 से ज्यादा लोकल और इंटरनेशनल ब्रांड्स उपलब्ध है.