Albert Einstein College of Medicine: न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार रूथ को पहले तो यह समझ नहीं आया कि वह इस पैसे का क्या करें? लेकिन बाद में उनके बच्चों ने उन्हें सलाह दी कि इस बारे में ज्यादा न सोंचे.
Trending Photos
Ruth Gottesman Charity: कहते हैं दान करने का मामला दिल से जुड़ा होता है. अपनी संपत्ति को दान करना आज के समय में आसान नहीं होता. दुनियाभर में ऐसे तमाम लोग हैं जिनके पास अकूल संपत्ति है. लेकिन वह किसी की मदद के लिए आगे नहीं आ पाते. न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स में रहने वाली 96 साल की रूथ गोटेसमैन (Ruth Gottesman) करीब 82 अरब रुपये (एक अरब डॉलर) की संपत्ति को एक ही झटके में दान कर दिया. फैसला लेने से पहले उन्होंने कुछ मिनट के लिए सोचा लेकिन बाद में यह पैसा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बच्चों के भविष्य पर खर्च करने फैसला किया. यह पैसा उन्हें बर्कशायर हैथवे कंपनी के शेयर (Berkshire Hathaway Stock) की बिक्री करने पर मिला था.
पहले तो यकीन नहीं कर पाईं रूथ
दरअसल, रूथ को जब पता चला कि उनके पति मौत के बाद 8200 करोड़ का भारी-भरकम निवेश छोड़कर गए हैं तो पहले तो उन्हें इस पर यकीन नहीं हुआ. लेकिन रूथ गोटेसमैन ने इस पैसे को बड़ा ही समझदारी से यूज किया. उम्र के अंतिम पड़ाव में पहुंच रूथ (96 साल) ने इस पूरे पैसे को अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन को डोनेट कर दिया. यह कॉलेज भी ब्रोंक्स में ही है. इसे न्यूयॉर्क का सबसे गरीब इलाका माना जाता है. रूथ की तरफ से किये गए इस भारी-भरक दान मेडिकल कॉलेज के सभी छात्रों की ट्यूशन फी हमेशा के लिए माफ हो जाएगी.
बच्चों ने फैसला लेने के लिए किया फ्री
इस तरह रूथ गोटेसमैन ने अपने पति की तरफ से विरासत में छोड़े गए पैसे का का इस्तेमाल गरीब बच्चों का भविष्य बनाने में किया. उनका यह कदम दूसरे लोगों के लिए भी मिसाल बन गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार रूथ को पहले तो यह समझ नहीं आया कि वह इस पैसे का क्या करें? लेकिन बाद में उनके बच्चों ने उन्हें सलाह दी कि इस बारे में ज्यादा न सोंचे. फिर रूथ ने फैसला किया कि वह 8200 करोड़ की पूरी रकम को अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन को दान करेंगी.
अगस्त से फ्री में पढ़ाई करेंगे छात्र
रूथ ने न्यूयॉर्क टाइम्स से बातचीत में बताया कि मेरा मन था कि आइंस्टीन कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट की फीस माफ हो जाए. इस भारी- भरकम दान से मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की ट्यूशन फीस हमेशा के लिए माफ हो जाएगी. रूथ की तरफ मिले भारी-भरकम अमाउंट के बाद कॉलेज ने एक रिलीज जारी कर बताया कि मौजूदा चौथे वर्ष के छात्रों की तरफ से भरी गई फीस माफ कर दी गई है. आगामी अगस्त से शुरू होने वाले सेशन से छात्र यहां पर फ्री में पढ़ाई करेंगे. जब रूथ ने कॉलेज में जाकर यह खुशखबरी स्टूडेंट के बीच शेयर की तो वहां मौजूद सभी छात्र खुशी से झूम उठे.
कहां से मिला पैसा
रूथ गॉट्समैन के पति ने बर्कशायर हैथवे के स्टॉक में निवेश किया था. 96 साल की रूथ गोटेसमैन के पति का निधन 2022 में हो गया था. पति के निवेश के बारे में खुद गोटेसमैन के अलावा किसी को भी जानकारी नहीं थी. लेकिन जब इन शेयर से रूथ को 1 बिलियन डॉलर (करीब 8200 करोड़ रुपये) मिले तो शुरुआत में उन्हें यकीन नहीं हो पाया. बाद उन्होंने इस पैसे को अपने किसी शौक पर नहीं खर्च किया और अल्बर्ट आइंस्टीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन में दान कर दिया.
बर्कशायर हैथवे के शेयर का हाल
बर्कशायर हैथवे कंपनी का शेयर दुनियाभर में सबसे ज्यादा महंगा है. कंपनी का स्टॉक मौजूदा समय में 408.91 यूएस डॉलर (करीब 40 हजार रुपये) का है. पिछले एक साल में शेयर ने 100 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल में ही शेयर ने 34 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.