Burj khalifa Light Show: इस साल दिवाली भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत ही धूम-धाम से मनाई गई. इस शुभ अवसर में दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा भी शामिल हुआ.
Trending Photos
Burj khalifa Diwali Light show: दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा की ऊंचाई और उस पर चलने वाले लाइट शो अक्सर चर्चा में रहते हैं. दिवाली के अवसर पर बुर्ज खलीफा की लाइटिंग भी इस बार वायरल है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्ज खलीफा पर हिंदी में दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं.
UAE में दुबई स्थित बुर्ज खलीफा ने इस लाइट शो के जरिए भारतीय संस्कृति को सम्मान देते हुए दिवाली की बधाई दी है. साथ ही वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को अपनी जमीं से जुड़ाव का अनुभव कराया. एक मिनट की इस वीडियो की शुरुआत सबसे पहली इंग्लिश में 'हम दीपोत्सव मना रहे हैं' से होती है. बाद में हिंदी में भी शुभकामनाएं दी हैं.
यूएई ने हिंदी में दी बधाई
बुर्ज खलीफा ने बधाई देते हुए लिखा है, "साथ मनाएं दीपों का त्योहार. नया साल लाये खुशियां, स्वास्थ्य, समृद्धि, शुभ दीपावली."
The world’s tallest building, Burj Khalifa, in Dubai tonight wishes a very happy Diwali to all celebrating.
Happy Diwali to all from your lovely Dubai
via Emaar (Oct 31, 2024) pic.twitter.com/SRr0Iq5Qjc
— حسن سجواني Hassan Sajwani (@HSajwanization) October 31, 2024
दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग है बुर्ज खलीफा
संयुक्त अरब अमीरात में दुबई स्थित बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. यह बिल्डिंग 830 मीटर ऊंची है इसमें 163 मंजिल हैं. साल 2010 में इसका उद्घाटन किया गया था. बुर्ज खलीफा का नाम यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के नाम पर रखा गया है.
वहीं, मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर स्थित मर्डेका दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत है. इसकी ऊंचाई 678.9 मीटर है. इसे पीएनबी 118 के नाम से भी जाना जाता है. इसका उद्घाटन साल 2023 में किया गया था.