Trending Photos
नई दिल्ली: Young Achiever: सभी के लिए कामयाबी की अपनी अपनी परिभाषाएं होती हैं. कोई डॉक्टर बनना चाहता है, कोई इंजीनियर तो कोई सरकारी अधिकारी की कुर्सी को अपनी मंजिल मानता है. लेकिन कुछ लोग होते हैं जिनके लिए ये सिर्फ पड़ाव होते हैं उनकी मंजिल नहीं. ऐसे ही एक युवक हैं जिनका नाम है रोमन सैनी, वो एक डॉक्टर है, पूर्व IAS अधिकारी भी रह चुके हैं और अब एक सफल आंत्रप्रेन्योर हैं.
रोमन सैनी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में ही AIIMS एडमिशन एग्जाम को पास कर लिया, वो इस सफलता को हासिल करने वाले देश के सबसे युवा हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में ही इस प्रतिष्ठित पब्लिकेशन के लिए एक रिसर्च पेपर भी लिखा. अपना MBBS पूरा करने के बाद रोमन सैनी ने AIIMS के नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर (NDDTC) में काम किया. ये किसी भी युवा के लिए ड्रीम जॉब हो सकती थी, लेकिन रोमन ने इसे 6 महीने में ही छोड़ दिया और निकल पड़े IAS ऑफिसर बनने.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 25 August 2021: सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट! 8900 रुपये मिल रहा सस्ता, चांदी भी टूटी
VIDEO-
सिर्फ 22 साल की उम्र में रोमन सैनी ने देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC सिविल सर्विसेज को पास कर लिया. उन्होंने IAS बनने की क्यों सोची, इस पर रोमन सैनी कहते हैं कि मैं एमबीबीएस कर रहा था और हरियाणा के दयालपुर गांव में तैनात था, मैंने देखा कि कैसे लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे. तभी मैंने देश की सेवा करने का फैसला किया. रोमन 22 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के IAS अधिकारियों में से एक थे और उन्हें कलेक्टर के रूप में मध्य प्रदेश में तैनात किया गया था.
लेकिन IAS अधिकारी के तौर पर भी उनकी पारी लंबी नहीं चली. उन्होंने इस प्रतिष्ठित नौकरी को छोड़कर अपने दोस्त गौरव मुंजाल के साथ मिलकर Unacademy नाम की कंपनी की स्थापना की, ये एक प्लेटफॉर्म है जो हजारों IAS उम्मीदवारों को UPSC परीक्षा की तैयारी करने में मदद करता है. Unacademy की स्थापना के पीछे विचार ये था कि छात्रों को UPSC कोचिंग के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया जाए जिसके लिए उन्हें लाखों रुपये न खर्च करना पड़े.
जबकि Unacademy की शुरुआत 2010 में गौरव मुंजाल द्वारा बनाए गए YouTube चैनल के रूप में हुई थी, कंपनी की स्थापना 2015 में मुंजाल, सैनी और उनके तीसरे सह-संस्थापक हेमेश सिंह ने की थी. छह साल बाद, Unacademy 18,000 शिक्षकों के नेटवर्क के साथ भारत के सबसे बड़े शिक्षा प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म्स में से एक है. कंपनी की वैल्यू 2 अरब डॉलर (करीब 14,830 करोड़ रुपये) है. इस प्लेटफॉर्म पर 5 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं.
रोमन सैनी का मानना है कि सीखना सफलता की ओर पहला कदम है. किसी चुनौती को लेने से पहले आपको उसके लिए तैयारी करनी चाहिए. रोमन के मुताबिक लोग पैदाइशी जीनियस नहीं होते और हर किसी के पास ज्ञान, प्रतिभा और चरित्र होता है कि वे अपने लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित करते हैं उसे हासिल कर सकें. उनके मुताबिक किसी को अपने माता-पिता या समाज की इच्छाओं के खिलाफ जाने के डर के साथ-साथ अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के डर को दूर करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- UIDAI का नया फीचर! अब बिना इंटरनेट सिर्फ एक SMS से मिलेंगी आधार से जुड़ी ये सेवाएं
LIVE TV