Trending Photos
नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato कस्टमर्स के लिए नई सुविधा लाया है. Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने ऐलान किया है कि खाना अब महज 10 मिनट में कस्टमर के पास पहुंच जाएगा. उन्होंने एक ब्लॉग के जरिए इस बारे में जानकारी दी. दीपिंदर गोयल ने ये भी बताया कि ये मुमकिन कैसे होगा?
Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ट्वीट किया कि Zomato पर जल्द ही 10 मिनट में फूड डिलीवरी होने लगेगी. जिसमें भोजन की गुणवत्ता- 10/10, डिलीवरी पार्टनर की सुरक्षा- 10/10 और डिलीवरी का समय- 10 मिनट होगा.
Announcement: 10 minute food delivery is coming soon on Zomato.
Food quality – 10/10
Delivery partner safety – 10/10
Delivery time – 10 minutesHere’s how Zomato Instant will achieve the impossible while ensuring delivery partner safety – https://t.co/oKs3UylPHh pic.twitter.com/JYCNFgMRQz
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) March 21, 2022
दीपिंदर गोयल ने अपने ब्लॉग में लिखा कि कस्टमर तेजी से अपनी जरूरत को पूरा होता देखना पसंद करते हैं. वे प्लान नहीं बनाना चाहते हैं और वे इंतजार नहीं करना चाहते हैं. जान लें कि सबसे कम डिलीवरी समय के अनुसार रेस्तरां को चुनना Zomato ऐप पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर्स में से एक है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू LPG के दाम में भारी बढ़ोतरी, नई कीमत आज से लागू
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे लगता है कि Zomato का 30 मिनट का औसत डिलीवरी का समय बहुत धीमा है और ज्यादा दिन तक ऐसा नहीं चल पाएगा. अगर हम औसत डिलीवरी के समय को कम नहीं करेंगे तो कोई और करेगा. आज की टेक इंडस्ट्री में बने रहने के लिए जरूरी है कि इनोवेट करें और आगे बढ़ते रहें. इसलिए हम 10 मिनट में फूड डिलीवरी करने वाला Zomato Instant ला रहे हैं.
दीपिंदर गोयल ने बताया कि जल्दी फूड डिलीवरी का वादा फिनिशिंग स्टेशन के नेटवर्क पर निर्भर करेगा, जो अधिक मांग वाले कस्टमर्स के नजदीक स्थित होगा. इसके लिए डिलीवरी पार्टनर पर कोई दबाव नहीं डाला जाएगा.
LIVE TV