BPSC Success Story: 50- 60% लाने वाला जब बन गया 'कलेक्टर', समाज ने लगा दिया था मंद बुद्धि का स्टाम्प
topStories1hindi1560238

BPSC Success Story: 50- 60% लाने वाला जब बन गया 'कलेक्टर', समाज ने लगा दिया था मंद बुद्धि का स्टाम्प

 Rahul Sinha BPSC Success Story: राहुल की असलियत यह थी की पढ़ाई में बहुत कमजोर थे. क्लास में 30 बच्चे थे तो पढ़ाई में पॉजिशन क्लास में सबसे आखिरी थी और जो 29 वां बच्चा क्लास में था वो बहुत ऊपर था.

BPSC Success Story: 50- 60% लाने वाला जब बन गया 'कलेक्टर', समाज ने लगा दिया था मंद बुद्धि का स्टाम्प

BPSC Success Story of Rahul Sinha: जब किसी के मन में कोई बात बैठ जाती है तो फिर वह उसे पूरा करने की कोशिश में रहता है. आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बता रहे हैं. कहानी है बीपीएससी क्लियर करके सरकारी अफसर बनने वाले राहुल सिन्हा की. कलेक्टर शब्द से उनका बहुत पुराना नाता था. जब वह छोटे थे तो बहुत आलसी थे. घर के लोग कहते थे कि बहुत ही 'लाटसाहब' बन रहा है अपना काम खुद से क्यों नहीं करता है. बड़े होकर लाट साहब शब्द का मतलब पता चला. इसका मतलब होता है कलेक्टर. बस ये सफर यहीं से शुरू हो गया. एक सपना पाल लिया कि कलेक्टर बनना है. 


लाइव टीवी

Trending news