भविष्य में नहीं रहना चाहते जॉब के लिए परेशान तो सोचे-समझकर चुने कोर्स, ये हैं कुछ बेस्ट सैलरी वाले क्षेत्र
Advertisement
trendingNow11972168

भविष्य में नहीं रहना चाहते जॉब के लिए परेशान तो सोचे-समझकर चुने कोर्स, ये हैं कुछ बेस्ट सैलरी वाले क्षेत्र

Career After 12th: अगर आप आगे चलकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको बेहतर पढ़ाई करनी होगी. यहां हम आपको कुछ ऐसे प्रोफेशन के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आप शानदार करियर बना सकते हैं. 

भविष्य में नहीं रहना चाहते जॉब के लिए परेशान तो सोचे-समझकर चुने कोर्स, ये हैं कुछ बेस्ट सैलरी वाले क्षेत्र

Highest Salary Jobs: सभी की स्कूल लाइफ बहुत डिसिप्लीन वाली होती है, ऐसे में हर कोई अपनी कॉलेज लाइफ को एंजॉय करना चाहता है. कई युवा कॉलेज लाइफ को बहुत सीरियस नहीं लेते, जिससे आगे चलकर उनके करियर को बहुत नुकसान होता है. वे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करते समय ऐसे सब्जेक्ट्स और कोर्स में दाखिला ले लेते हैं, जिसमें आगे चलकर अपनी डिग्री पर पछताने के सिवाय और कुछ नहीं बचता.

इतना पढ़ाई-लिखाई करने के बाद भी युवाओं को उम्मीद के मुताबिक एक अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है. ऐसे में बगैर विचार किए किसी भी कोर्स में दाखिला लेने से बेहतर है किसी से सही गाइडेंस लेकर आगे का रास्ता तय करना चाहिए. यहां हम आपक कुछ ऐसे क्षेत्रों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आप बेहतरीन करियर बनाकर मोटा पैसा कमा सकते हैं. 

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट ऐसे स्पेशलिस्ट होते हैं जो कोडिंग जैसे तकनीकी मानकों पर काम करते हैं. ये डिजाइन विकल्प बनाकर और कोडिंग आदि तकनीकी मानकों को निर्धारित करके जटिल डेवलपमेंट प्रोसेस को और भी सरल बनाते हैं. सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट 45 लाख रुपये तक सालाना कमाते हैं. 

सिस्टम एनालिस्ट
इन्हें बिजनेस टेक्नोलॉजी एनालिस्ट भी कहा जाता है. इन आईटी स्‍पेशलिस्‍ट को इनफॉर्मेशन सिस्‍टम के एनालिस्ट डिजाइन और इम्प्लीमेंट में मास्टरी हासिल होती है. इस प्रोफेशन में आपको आसानी से 16 लाख रुपये सालाना तक का सैलरी पैकेज मिल जाता है. 

प्रोडक्ट मैनेजर
प्रोडक्ट मैनेजर कस्टमर की जरूरतों को समझते हुए प्रोडक्ट्स तैयार करते है. ये फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह से प्रोडक्ट का बिजनेस आइडिया तैयार करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. इस प्रोफेशन में आप सालाना लगभग 25 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. 

फुल-स्टैक डेवलपर
इस प्रोफेशन के लोग फुल-स्टैक डेवलपर फ्रंट-एंड और बैक-एंड डेवलपमेंट दोनों में काम करते हैं. ये क्लाइंट और सर्वर दोनों सॉफ्टवेयर तैयार कर सकते हैं. इस प्रोफेशन में शुरुआत से ही आप सालाना लगभग 11 लाख रुपये तक का पैकेज उठा सकते हैं. ऐसे में सोच-समझकर और अपना दिलचस्पी के मुताबिक आप इनमें से किसी भी क्षेत्र में मास्टरी हासिल कर सकते हैं. 

Trending news