Daily Static GK Quiz in Hindi: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी व किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं.
Trending Photos
Daily Static GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.
सवाल 1 - हमारा दिल (Heart) कब आराम करता है?
(क) कभी नहीं
(ख) सोते समय
(ग) दो धड़कनों के बीच में
(घ) इनमें से कोई नहीं
जवाब 1 - हमारा दिए दो धड़कनों के बीच के समय में आराम करता है.
सवाल 2 - देश में किस स्थान को "भारत का शिराज" या फिर "शिराज-ए-हिंद" के नाम से भी जाना जाता है?
(क) अजमेर
(ख) आगरा
(ग) मथुरा
(घ) जौनपुर
जवाब 2 - "भारत का शिराज" या फिर "शिराज-ए-हिंद" के नाम से यूपी के जौनपुर शहर को जाना जाता है.
सवाल 3 - "डिस्कवरी ऑफ इंडिया" पुस्तक जवाहरलाल नेहरू ने किस जेल में लिखी थी?
(क) अलीपुर सेंट्रल जेल
(ख) अहमदनगर फोर्ट जेल
(ग) यरवदा जेल
(घ) देवली कैंप जेल
जवाब 3 - "डिस्कवरी ऑफ इंडिया" पुस्तक जवाहरलाल नेहरू द्वारा अहमदनगर फोर्ट जेल में लिखी गई थी.
सवाल 4 - कल्याणकारी राज्य की अवधारणा भारत के संविधान के हिस्से में शामिल है?
(क) पांचवीं अनुसूची
(ख) राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत
(ग) प्रस्तावना
(घ) मौलिक अधिकार
जवाब 4 - कल्याणकारी राज्य की अवधारणा भारत के संविधान में राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत (Directive Principles of State Policy) में दिए हुए हैं.
सवाल 5 - बताएं भारत के किस शहर को "चटोरों का शहर" कहते हैं?
(क) दिल्ली
(ख) लखनऊ
(ग) इंदौर
(घ) हैदराबाद
जवाब 5 - दरअसल, भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित "इंदौर" शहर को ही चटोरों का शहर कहा जाता है?