AIBE 18 result 2024 OUT: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2024 का रिजल्ट जारी, क्या है पासिंग क्राइटेरिया?
Advertisement
trendingNow12175804

AIBE 18 result 2024 OUT: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2024 का रिजल्ट जारी, क्या है पासिंग क्राइटेरिया?

AIBE 18 Passing Criteria: अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाना होगा. 

AIBE 18 result 2024 OUT: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2024 का रिजल्ट जारी, क्या है पासिंग क्राइटेरिया?

AIBE 18 Result: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर 18वीं ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) का रिजल्ट जारी कर दिया है.  जो उम्मीदवार 10 दिसंबर, 2023 को आयोजित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. 

रिजल्ट नोटिस में लिखा है, "हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि AIBE-XVIII के परिणाम अब डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए, एआईबीई वेबसाइट पर जाएं और एआईबीई-XVIII के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. AIBE-XVIII के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाए गए लॉगिन डिटेल, यानी, यूजर्स आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. लॉगिन करने के बाद, अपना रिजल्ट देखने के लिए रिजल्ट बटन पर क्लिक करें."

Here's a step by step to check the results

  • यहां 2024 के लिए एआईबीई 18 रिजल्ट डाउनलोड करने के तरीके के बारे में स्टेप बाई स्टेप गाइड दी गई है.

  • अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाना होगा. 

  • अब आपको AIBE XVIII result के लिंक पर जाना है.

  • अब यहां आपको मांगी गई जरूरी डिटेल जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल मतलब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है. 

  • लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

  • रिजल्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://bci.register.smartexams.in/home है.

यह भी पढ़ें: बिहार मैट्रिक रिजल्ट SMS, डिजीलॉकर से कैसे कर सकते हैं चेक?

Passing Criteria

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आगे बताया कि 7 सवालों को वापस लेने के बाद, फाइनल रिजल्ट प्रारंभिक 100 के बजाय 93 सवालों पर बेस्ड है. जनरल/ ओबीसी कैटेगरी में, पासिंग मार्क्स की गणना 93 नंबरों में से 45 फीसदी के रूप में की गई थी, जो 42 नंबर तक थी. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए, पासिंग क्राइटेरिया 93 नंबरों में से 40 फीसदी के रूप में निर्धारित की गई थी, जिसे 37 नंबर है.

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद करनी है बीटेक? इस यूनिवर्सिटी में 50 हजार रुपये से कम है फीस

TAGS

Trending news