AIBE 19 Answer Key 2024: एआईबीई 19 की आंसर की जारी, किस कैटेगरी में चाहिए कम से कम कितने मार्क्स?
Advertisement
trendingNow12580069

AIBE 19 Answer Key 2024: एआईबीई 19 की आंसर की जारी, किस कैटेगरी में चाहिए कम से कम कितने मार्क्स?

allindiaexamination.com: भारत में वकालत करने के लिए अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) पास करना जरूरी है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा जारी प्रैक्टिस सर्टिफिकेट (COP) प्राप्त करने के लिए AIBE पास होना एक शर्त है.

AIBE 19 Answer Key 2024: एआईबीई 19 की आंसर की जारी, किस कैटेगरी में चाहिए कम से कम कितने मार्क्स?

 All India Bar Examination: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 19 आंसर की 2024 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट allindiaexamination.com से प्रोविजनल आंसर की देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

AIBE 19 आंसर की उम्मीदवारों को उनके संभावित स्कोर का अनुमान लगाने में मदद करेगी. प्रत्येक सही जवाब के लिए एक नंबर मिलता है, और गलत जवाब के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग मार्किंग नहीं है. क्वालिफाई करने के लिए, सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने चाहिए, जबकि एससी, एसटी और विकलांग कैंडिडेट्स को 40 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने चाहिए.

AIBE 19 आंसर की 2024: कैसे करें डाउनलोड?

स्टेप 1: आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allindiaexamination.com पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, AIBE XI आंसर की लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

स्टेप 4: आपकी आंसर आपके सामने आ जाएगी.

स्टेप 5: इसे चेक करें और डाउनलोड करें. अब आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

यह परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को 50 से ज्यादा भारतीय शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की गई थी. AIBE 19 परीक्षा में 100 मल्टिपल चॉइस सवाल (MCQ) शामिल हैं जिन्हें तीन घंटे के भीतर पूरा करना होता है.

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) AIBE 19 के नतीजों को फिर से चेक का ऑप्शन प्रदान करता है. जो उम्मीदवार 2024 के लिए अपने AIBE 19 के नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक AIBE वेबसाइट के माध्यम से अपने नतीजों को फिर से चेक का अनुरोध कर सकते हैं.

भारत में वकालत करने के लिए अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) पास करना जरूरी है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा जारी प्रैक्टिस सर्टिफिकेट (COP) प्राप्त करने के लिए AIBE पास होना एक शर्त है. इस सर्टिफिकेशन के बिना, लॉ ग्रेजुएट कानूनी रूप से न्यायालय में मुवक्किलों का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं या अधिवक्ता के रूप में कानूनी सलाह नहीं दे सकते हैं, भले ही वे राज्य बार काउंसिल में एनरोल हों.

NIRF Ranking के मुताबिक ये हैं यूपी की टॉप यूनिवर्सिटीज, जानिए आपकी कौन से नंबर पर

परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को बीसीआई-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या अनुमोदित कॉलेजों से तीन या पांच साल एलएलबी कोर्स पूरा करना होगा. AIBE परीक्षा के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है; योग्यता जरूरतों को पूरा करने वाले किसी भी आयु के उम्मीदवार आवेदन करने और हिस्सा लेने के पात्र हैं.

कौन हैं सीए फाइनल एग्जाम के टॉपर ऋषभ ओस्तवाल, कब से कर रहे तैयारी? 600 में से आए इतने नंबर

TAGS

Trending news