BSEB Inter Monthly Exam schedule Out: बिहार बोर्ड मई 2024 के लिए इंटर मंथली एग्जाम का शेड्यूल जारी, ये रही पूरी डेटशीट
Advertisement
trendingNow12265679

BSEB Inter Monthly Exam schedule Out: बिहार बोर्ड मई 2024 के लिए इंटर मंथली एग्जाम का शेड्यूल जारी, ये रही पूरी डेटशीट

BSEB Inter Monthly Exam: मई 2024 में, बीएसईबी ने बिहार बोर्ड कक्षा 11 मासिक परीक्षा शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जो 30 मई से 8 जून तक चलेगा.

BSEB Inter Monthly Exam schedule Out: बिहार बोर्ड मई 2024 के लिए इंटर मंथली एग्जाम का शेड्यूल जारी, ये रही पूरी डेटशीट

BSEB Class 11 Monthly Exam May 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने मई 2024 के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 11 की मासिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज एक्स पर जारी एक नोटिस में, बोर्ड ने घोषणा की कि "कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए, मई, 2024 महीने की मासिक परीक्षा 30.05.2024 से 08.06.2024 तक आयोजित की जाएंगी.

Exam timing and schedule
जारी शेड्यूल के मुताबिक मासिक परीक्षाएं 30 मई, गुरुवार से शुरू होकर 8 जून, शनिवार तक चलेंगी. परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी, सुबह 6:30 से 8 बजे तक और 8:30 से 10 बजे तक.

मई 2024 में कक्षा 11 के लिए इंटरमीडिएट मासिक परीक्षा (थ्योरी) इस प्रकार निर्धारित है: पहले दिन, 30 मई (गुरुवार) को, I.Sc स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा में फिजिक्स और आंत्रप्रन्योरशिप शामिल होगी, जबकि I.Com स्टूडेंट्स के लिए, यह पहली शिफ्ट में सुबह 06:30 बजे से 08:00 बजे तक फिजिक्स और आंत्रप्रन्योरशिप शामिल होगी. 

fallback
3 जून (सोमवार) को I.A के स्टूडेंट्स का एग्जाम होगा जिसमें फिलोसफी और मैथ्स शामिल होंगे. 
एग्जाम सुबह 08:30 से 10:00 बजे तक दूसरी शिफ्ट में I.Sc स्टूडेंट्स के लिए कैमिस्ट्री और अकाउंटेंसी, I.A के छात्रों के लिए पॉलिटिकल साइंस और I.Sc स्टूडेंट्स के लिए जीव विज्ञान, और I.Com स्टूडेंट्स के लिए बिजनेस स्टडीज और भूगोल शामिल होंगे.

राज्य के स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेसन मिले इसके लिए यह जरूरी है कि स्टूडेंट्स का लगातार इवेल्यूएशन किया जाए. मंथली एग्जाम के लिए थ्योरी सब्जेक्ट की परीक्षा के लिए गोपनीय एजेंसी द्वारा 28 मई तक क्वेश्चन पेपर जिला शिक्षा पदाधिकारी ऑफिस में प्राप्त हो जाने चाहिए. 

Indian Air Force: एयरफोर्स में 317 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आप किस पद के लिए कर सकते हैं आवेदन

TAGS

Trending news