IIM से एमबीए करने की है ख्वाहिश तो पक्की कर लें तैयारी, शुरू हो गई CAT 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow12371678

IIM से एमबीए करने की है ख्वाहिश तो पक्की कर लें तैयारी, शुरू हो गई CAT 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

CAT 2024: कैट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. IIM कॉलेजों से एमबीए करने की इच्छा रखने वाले  युवाओं को फौरन इस प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर देना चाहिए. यहां आप परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 

IIM से एमबीए करने की है ख्वाहिश तो पक्की कर लें तैयारी, शुरू हो गई CAT 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

CAT Registration 2024: इस साल होने वाली कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस परीक्षा के माध्यम से आईआईएम जैसे देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों से एमबीए की पढ़ाई करने का मौका मिलता है. अगर आप भी इस कैट का एग्जाम देना चाहते हैं तो समय रहते आवेदन कर दें. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से इस साल आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तारीखें
उम्मीदवार कैट 2024 के लिए 13 सितंबर 2024 तक आवेदन करने सकते हैं. 
आईआईएम द्वारा 24 नवंबर को 170 शहरों में कैट परीक्षा 2024 आयोजित की जाएगी.
परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे.
कैट 2024 के नतीजे रिजल्ट जनवरी 2025 के मिड में जारी किए जा सकते हैं. 

एप्लीकेशन फीस
कैट 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2,500 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 1,250 रुपये फीस तय की गई है. 

जरूरी योग्यता
जनरल कैंडिडेट्स के ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स या समकक्ष सीजीपीए होना जरूरी है. जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के के लिए 45 प्रतिशत मार्क्स जरूरी हैं. वहीं, फाइनल ईयर के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार और फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी कैट के अप्लाई कर सकते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए रजिस्टर करें. 
रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस ओटीपी के जरिए वेरिफाई किया जाएगा.
आवेदन के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए डिटेल दर्ज करें.
तय शुल्क भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें. 

रिजर्व सीटें
एससी के लिए  15 प्रतिशत, एसटी कैंडिडेट्स  के लिए 7.5 फीसदी, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत और नॉन क्रीमी लेयर (एनसी-ओबीसी) से संबंधित अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 15 प्रतिशत सीटें रिजर्व हैं. 

कैट परीक्षा 
कैट एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए आपको देश के टॉप बिजनेस स्कूलों और आईआईएम (IIM) से एमबीए की डिग्री करने का शानदार मौका मिलता है. IIM में एडमिशन के लिए बहुत मारा मारा रहती है, क्योंकि यहां से पासआउट होने वाले स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट मिलती है.   

Trending news