CBSE 12th Result 2024: डिजिलॉकर और उमंग से भी डाउनलोड कर सकते हैं 12वीं का स्कोरकार्ड, यहां जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow12246212

CBSE 12th Result 2024: डिजिलॉकर और उमंग से भी डाउनलोड कर सकते हैं 12वीं का स्कोरकार्ड, यहां जानिए कैसे

CBSE 12th Result 2024: सीबीएसई ने कक्षा 12 के परिणाम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्सपर जारी किए है. इसके अलावा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी चेक कर सकते हैं. यहां जानिए कैसे...

CBSE 12th Result 2024: डिजिलॉकर और उमंग से भी डाउनलोड कर सकते हैं 12वीं का स्कोरकार्ड, यहां जानिए कैसे

CBSE 12th Result 2024 Via Digilocker: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार, 13 मई को सीबीएसई 12वीं 2024 के परिणाम घोषित किए. सीबीएसई ने कक्षा 12 के परिणाम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जारी किए है. जो छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्र अपना स्कोरकार्ड डिजिलॉकर और उमंग से भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका तरीका हम आपको यहां बताने जा रहे हैं...

ओवरऑल पास प्रतिशत में मामूली इजाफा
इस साल की शुरुआत में आयोजित सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए. हालांकि, इस साल ओवरऑल पास प्रतिशत में पिछले साल के 87.33 प्रतिशत से 0.65 की मामूली बढ़त देखी गई. सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया. इस साल 91.52 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 प्रतिशत रहा, जो लड़कियों की तुलना में 6.40 प्रतिशत कम है. 

डिजिलॉकर के जरिए ऐसे चेक करें 12वीं के नतीजे
इन स्टेप्स को फॉलो करके डिजिलॉकर पर सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा नतीजे चेक कर सकते हैं: 
सबसे पहले डिजिलॉकर में लॉगइन करें.
दस्तावेज प्रकार का चयन करें, यहां 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली' उत्तीर्ण वर्ष, रोल नंबर भरें
अगर पहले नहीं किया है तो अपने आधार नंबर को लिंक करें.
स्कोरकार्ड डाउनलोड करें 

नोट- अपने डिजीलॉकर अकाउंट की कंफर्मेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को स्कूल की ओर से दिया गया छह अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा.

उमंग ऐप जरिए ऐसे चेक करें 12वीं के नतीजे
उमंग ऐप से सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर उमंग ऐप डाउनलोड करें.
इसके बाद उमंग ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
अब 'सीबीएसई परिणाम' सर्च करें.
इसके बाद अपना रोल नंबर, अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
ऐप पर अपना 12वीं का परिणाम चेक करें. 

Trending news