CBSE ने बताया कब जारी होंने कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
Advertisement
trendingNow12233088

CBSE ने बताया कब जारी होंने कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर घोषणा की है और बताया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट बोर्ड द्वारा कब घोषित किए जाएंगे.

CBSE ने बताया कब जारी होंने कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

CBSE 10th-12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर एक अहम घोषणा की है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर एक नोट जारी किया, जिसमें कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणाम 20 मई के बाद घोषित होने की संभावना है. ऑफिशियल नोट में कहा गया है, "सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है." ऐसे में उम्मीद है कि कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएं.

39 लाख छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले लगभग 39 लाख छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, Results.cbse.nic.in और cbse.gov.in सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर देखे जा सकेंगे. इसके अलावा, रिजल्ट digilocker.gov.in और results.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे.

सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक किया गया था. दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई थीं. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 39 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के स्टूडेंट्स शामिल हैं.

CBSE 10th-12th Result 2024: कैसे चेक करें सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे?

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर 'सीबीएसई बोर्ड परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
- नई विंडो पर 10वीं या 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- फिर रोल नंबर और जन्म तिथि (DoB) जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सीबीएसई परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे. 

Trending news