CBSE जल्द जारी करेगा कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की Date Sheet, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12508916

CBSE जल्द जारी करेगा कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की Date Sheet, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

CBSE 10th-12th Date Sheet 2025: सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दोगा. डेटशीट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर पाएंगे.

CBSE जल्द जारी करेगा कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की Date Sheet, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

CBSE 10th-12th Board Exam 2025 Date Sheet: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट जारी करने की तैयारी में है. CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट शीट से जुड़ी सभी जानकारी CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देखी जा सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CBSE बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जल्द ही जारी की जाएगी. CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, और ऐसा माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं लगभग एक ही समय पर शुरू होंगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे cbse.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट और सब्जेक्ट वाइज डेट शीट चेक करते रहें और किसी भी तरह की फर्जी खबरों पर भरोसा न करें. अगर किसी को CBSE बोर्ड परीक्षा की डेट शीट को लेकर कोई संदेह हो, तो वे सीधे स्कूल प्रशासन से बात कर सकते हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में, 10वीं और 12वीं कक्षा के 44 लाख से ज्यादा छात्र CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. सभी छात्र CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 (CBSE Board 10, 12 Exam 2025 Date Sheet) की डेट शीट के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं भारत के साथ-साथ विदेशों में भी होती हैं. CBSE बोर्ड से संबद्धित स्कूल कई देशों में हैं, और वहां भी परीक्षाएं उसी समय पर आयोजित की जाएंगी. 2023 में CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट दिसंबर के मिड में जारी की गई थी.

CBSE बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं
मुख्य परीक्षाओं से पहले CBSE बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी. CBSE बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, विंटर स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट 5 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच होंगे. वहीं, अन्य स्कूलों में CBSE बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी. CBSE बोर्ड का परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम cbse.gov.in पर चेक की जा सकती है. CBSE बोर्ड का सैंपल पेपर 2025 cbseacademic.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है.

कैसे डाउनलोड करें डेट शीट?

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट शीट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

- CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट शीट जारी होने के बाद, इसे डाउनलोड करने के लिए www.cbse.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

- वेबसाइट के होमपेज पर 'Examination' टैब पर क्लिक करें.

- इसके बाद, आपको CBSE बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2025 का ऑप्शन चुनना होगा. ऐसा करने पर शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

- सब्जेक्ट वाइज तारीखों को चेक कर CBSE बोर्ड परीक्षा की डेट शीट डाउनलोड करें. भविष्य के लिए डेट शीट का प्रिंटआउट ले लें.

Trending news