10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 की डेटशीट जारी, इस दिन शुरू होगी परीक्षा
Advertisement
trendingNow12284197

10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 की डेटशीट जारी, इस दिन शुरू होगी परीक्षा

CBSE: सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. सप्लीमेंट्री एग्जाम सेशन 2023-24 के लिए बोर्ड परीक्षा के लिए निर्धारित सिलेबस के आधार पर ही आयोजित की जाएगी.

10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 की डेटशीट जारी, इस दिन शुरू होगी परीक्षा

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएससी बोर्ड से 10वीं और 12वीं के ऐसे स्टूडेंट्स जो परीक्षा में असफल हो गए थे, उनके लिए जरूरी खबर है. बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए टेंटेटिव  सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीखों घोषित कर दी है. आइए जानते हैं कि सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन कब से कब किया जाएगा...

कब से कब तक आयोजित होंगे एग्जाम? 
सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का आयोजन 15 जुलाई से किया जाएगा. सीबीएसई की कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई को संपन्न हो जाएगी. जबकि, कक्षा 12 के सप्लीमेंट्री परीक्षा एक ही दिन 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी. सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कक्षा 10 और 12 के सप्लीमेंट्री एग्जाम सेशन 2023-24 में बोर्ड परीक्षा के लिए निर्धारित सिलेबस के आधार पर ही आयोजित की जाएगी. 

सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 डेट्स
सीबीएसई कक्षा 10 सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई को सोशल साइंस के पेपर के साथ शुरू होंगे. 
इसके बाद 16 जुलाई को हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी के पेपर होंगे.
18 जुलाई को साइंस का पेपर होगा. 
मैथ्स स्टैंडर्ड और बेसिक, इंग्लिश -कम्युनिकेशन और लैंग्वेज, लिटरेचर की परीक्षा क्रमशः 19 जुलाई और 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी. 
सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई 2024 को संस्कृत, तमिल, तेलुगु, मराठी, मणिपुरी और बोडो समेत भाषा के पेपर और कंप्यूटर एप्लिकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के पेपर के साथ संपन्न होगी.

सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 टाइम
कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को छोड़कर कक्षा 10 के सभी पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.
कंप्यूटर एप्लिकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का पेपर दो घंटे की अवधि के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.
12वीं कक्षा के ज्यादातर पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होंगे.

ओवरऑल पास प्रतिशत 
बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 13 मई 2024 को घोषित किए गए थे. इस साल सीबीएसई कक्षा 10 के लिए पास प्रतिशत 93.60 फीसदी और कक्षा 12 के लिए 87.98 प्रतिशत रहा.

10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा तारीखों की घोषणा करते समय बोर्ड ने कहा, "ये अस्थायी डेटशीट स्टूडेंट्स को उन विषयों का चयन करने में मदद करने के लिए प्रकाशित किया गया है, जिनके लिए वे परफॉर्मेंस में सुधार के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 देना चाहते हैं. फाइनल डेटशीट एलओसी सबमिट करने की लास्ट डेट के बाद जारी की जाएगी."

Trending news