CTET 2024: आपसे सीटेट का फॉर्म भरने में हो गई थी गलती? अब मिल रहा सुधारने का मौका, ये है प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12481239

CTET 2024: आपसे सीटेट का फॉर्म भरने में हो गई थी गलती? अब मिल रहा सुधारने का मौका, ये है प्रोसेस

CTET Application Form Correction 2024: आपने अगर सीटेट दिसंबर 2024 का फॉर्म भरा था और उसमें कोई गलती है गई थी तो आप उसे बदल सकते हैं, किन किन डिटेल्स को बदला जा सकता है इसकी पूरी लिस्ट यहां दी गई है.

CTET 2024: आपसे सीटेट का फॉर्म भरने में हो गई थी गलती? अब मिल रहा सुधारने का मौका, ये है प्रोसेस

CTET Correction Window: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CTET एप्लीकेशन करेक्शन 2024 विंडो  25 अक्टूबर तक के लिए ओपन करने वाला है. जिन कैंडिडेट्स को CTET आवेदन फॉर्म 2024 भरते समय किसी भी गलती को सुधारने की जरूरत है , वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. सुधार करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है, और इस समय सीमा के बाद कोई भी बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी. CTET आवेदन करेक्शन के लिए फीस का भुगतान क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से किया जा सकता है. यहां, हमने CTET फॉर्म सुधार के लिए डायरेक्ट लिंक के साथ ऑनलाइन फॉर्म को एडिट करने के स्टेप दिए हैं.

सीटीईटी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2024
CBSE ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद CTET एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2024 विंडो खोली जाने वाली है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन लिंक 21 अक्टूबर को जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार अपने आवेदनों को अस्वीकार होने से बचाने के लिए 25 अक्टूबर तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.

सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म में कौन सी डिटेल बदल सकते हैं?
आवेदक अपने फॉर्म में जिन डिटेल को एडिट कर सकते हैं उनकी पूरी लिस्ट यहां दी गई है. जिन्हें आवेदन फॉर्म करेक्शन प्रोसेस के दौरान बदला जा सकता है.

  • आवेदक के नाम

  • पिता का नाम

  • मां का नाम

  • लिंग

  • नेशनलिटी

  • एंप्लॉयमेंट स्टेट्स

  • जन्म तिथि

  • कैटेगरी

  • दिव्यांग कैटेगरी

  • पता

  • मोबाइल नंबर

  • चुना हुआ पेपर

  • पेपर II का विषय

  • एजुकेशनल बैकग्राउंड

  • परीक्षा केंद्र के लिए प्राथमिकताएं

  • भाषा I और/ या II के लिए चयनित भाषा

  • संस्था का नाम

CTET आवेदन फॉर्म करेक्शन 2024 लिंक
21 अक्टूबर को CTET आवेदन फॉर्म करेक्शन लिंक एक्टिव किया जाएगा. यह ध्यान रखना जरूरी है कि लिंक 25 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगा.

CTET 2024 आवेदन फॉर्म में बदलाव कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. 'करेक्शन विंडो' लिंक सर्च करें और उस पर क्लिक करें.

  • अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.

  • अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार करें.

  • एक बार बदलाव हो जाने पर फॉर्म को सेव करें और सबमिट करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपडेट आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें.

Success Story: 13 साल की उम्र में हो गए थे अनाथ, बिना कोचिंग  किया UPSC क्रैक और बन गए अफसर

फुल टाइम जॉब के साथ की UPSC की तैयारी, ऑल इंडिया 3rd रैंक हासिल कर बनी IAS

TAGS

Trending news