Delhi Nursery Admission 2024: माता-पिता और अभिभावकों के पास अब अपने बच्चों के संबंधित स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइटों पर मेरिट लिस्ट की रिव्यू करने का ऑप्शन है.
Trending Photos
Delhi Nursery Admission List: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने प्राइवेट, गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा 1 में एडमिश के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट अब संबंधित स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है. अपने बच्चे के एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले माता-पिता प्राइवेट गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में इन लेवल के लिए एडमिशन प्रोसेस की जानकारी प्राप्त करने के लिए स्कूल की वेबसाइटों पर जा सकते हैं.
माता-पिता और अभिभावकों के पास अब अपने बच्चों के संबंधित स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइटों पर मेरिट लिस्ट की रिव्यू करने का ऑप्शन है या वे शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.edudel.nic.in/ देख सकते हैं.
ये हैं एडमिशन प्रोसेस
13 से 22 जनवरी के बीच अभिभावकों की लिस्ट संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
29 जनवरी को जारी होगी दूसरी एडमिशन लिस्ट.
31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच अभिभावकों की लिस्ट संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
8 मार्च को नर्सरी कक्षा में एडमिशन का प्रोसेस समाप्त हो जाएगा.
एडमिशन से संबंधित परेशानी होने पर यहां कर सकते हैं शिकायत
एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जिला उप निर्देशक की अध्यक्षता में निगरानी सेल का गठन किया गया है. इसकी जिम्मेदारी एडमिशन सुनिश्चित कराने की है. अगर किसी अभिभावक को एडमिशन के संबंध में कोई परेशानी है तो वह शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली के तहत शिकायत कर सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
माता-पिता बच्चे के नाम पर जारी स्मार्ट कार्ड या राशन कार्ड लेकर जाए, जिसमें बच्चे का नाम हो।
बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
बच्चे का आधार कार्ड, टीकाकरण प्रमाण और जन्म प्रमाण-पत्र जरूर होना चाहिए
बच्चे और माता पिता की पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी.