Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
Advertisement
trendingNow12271420

Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?

General Knowledge Trending Quiz: जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?

GK Quiz in Hindi: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहां दिया था?
जवाब 1 - गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया था. गौतम बुद्ध लगातार 49 दिन के ध्यान के बाद, बिहार के बोधगया में एक पीपल के पेड़ के नीचे बोधि (ज्ञान) प्राप्त की.

सवाल 2 - कौन सा जानवर 15 देशों का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब 2 - शेर ही वो जानवर 15 देशों का राष्ट्रीय पशु है.

सवाल 3 - किस जानवर का दूध डेंगू की बीमारी को ठीक करता है?
जवाब 3 - बकरी का दूध डेंगू की बीमारी को ठीक करता है.

सवाल 4 - मानव शरीर का कौन अंग सबसे ज्यादा काम करता है?
जवाब 4 - मानव शरीर का दिल सबसे ज्यादा काम करता है.

सवाल 5 - चीन की दीवार को बनाने में कितने साल का वक्त लगा था?
जवाब 5 - चीन के पूर्व सम्राट किन शी हुआंग की कल्पना के बाद इसे बनाने में करीबन 2 हजार साल का समय लगा था.

सवाल 6 - एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
जवाब 6 - वो औरत साल 1936 में पैदा हुई थी और मरते वक्त जिस हॉस्पिटल के कमरे में वो एडमिट थी उस कमरे का नंबर 1936 था. साथ ही उस वक्त उस औरत की उम्र 70 साल थी.

Trending news