GK Quiz: बताओ कौन सा फल खाने से बाल झड़ने बंद हो सकते हैं?
Advertisement
trendingNow12564354

GK Quiz: बताओ कौन सा फल खाने से बाल झड़ने बंद हो सकते हैं?

GK Quiz in Hindi: आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है.

GK Quiz: बताओ कौन सा फल खाने से बाल झड़ने बंद हो सकते हैं?

GK Trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - भाप के इंजन की खोज किसने की थी?
जवाब 1 -
भाप के इंजन की खोज टामस न्यूकोमेन ने की थी.

सवाल 2 - किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?  
जवाब 2 -
तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.

सवाल 3 - दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल किस देश में है?
जवाब 3 -
दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत में है.

सवाल 4 - कोणार्क का सूर्य मंदिर भारत के किस राज्य में है?
जवाब 4 -
कोणार्क का सूर्य मंदिर ओडिशा में है.

सवाल 5 - किस देश में एक भी सिनेमाघर नहीं है?
जवाब 5 -
भूटान में एक भी सिनेमाघर नहीं है.

सवाल 6 - अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब 6 -
अंग्रेजों ने पहला कारखाना सूरत में खोला था.

सवाल 7 - किस नदी में हीरे पाए जाते हैं?
जवाब 7 -
कृष्णा नदी के किनारे हीरा पाया जाता है. यह पश्चिमी घाट के पर्वत महाबलेश्वर से निकलती है.

सवाल 8 - कौन सा फल है जिसमें बीज नहीं होता है?
जवाब 8 -
केले में बीज नहीं होता है.

सवाल 9 - युबरी खरबूजा किस देश में पाया जाता है?
जवाब 9 -
युबरी खरबूजा जापान में पाया जाता है.

सवाल 10 - दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है?
जवाब 10 -
दुनिया का सबसे महंगा फल युबरी खरबूजा है.

सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो; बताओ क्या है?

सवाल 11 - कौन सा फल खाने से बाल झड़ने बंद हो सकते हैं?
जवाब 11 -
खट्टे फल जैसे संतरे, अंगूर, नींबू, कीवी, स्ट्रॉबेरी, अखरोट, आम, पपीता, अवोकेडो और केला जैसे फलों का सेवन करने से बाल झड़ना बंद हो सकते है.

GK Quiz: एक टेबल पर प्लेट में 6 केले रखे हैं, बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बांटोगे?

Trending news