GK Quiz: किस देश में बिल्ली को भगवान की तरह पूजा जाता है?
Advertisement
trendingNow12475630

GK Quiz: किस देश में बिल्ली को भगवान की तरह पूजा जाता है?

GK Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं. 

GK Quiz: किस देश में बिल्ली को भगवान की तरह पूजा जाता है?

GK Quiz In Hindi: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...

सवाल - दुनिया का इकलौता देश, जहां नहीं है एक भी सिनेमा हॉल?
जवाब - भूटान में एक भी सिनेमा हॉल नहीं है. 

सवाल - कौन सा फल खाने से दांत साफ होते हैं?
जवाब - पपीता खाने से दांत साफ होते हैं.

GK Quiz: हार्ट अटैक से बचने के लिए कौन सा फल खाएं?

सवाल - गरबा किस राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य है?
जवाब - गरबा गुजरात राज्य का सबसे लोकप्रिय नृत्य है.  

सवाल - भारत में सबसे ज्यादा किस फल का उत्पादन होता है?
जवाब - भारत में सबसे ज्यादा आम और केले का उत्पादन होता है.

GK Quiz: काला घोड़ा और सफेद सवारी, एक उतरे तब दूसरे की बारी, जरा बताइए तो ऐसा क्या है?

सवाल - किस जानवर को हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?
जवाब - हाथी को हर चीज दो गुनी दिखाई देती है.

सवाल - अमरूद को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाब - अमरूद को हिंदी में 'सफरी' और 'लताम' कहते है. यह शब्द शायद ही किसी ने कभी सुना होगा. अमरूद का साइंटिफिक नाम 'पीसिडियम ग्वाजावा' है, जबकि,  इंग्लिश में इसे 'गुवावा' कहा जाता है. जामफल का संबंध मायर्टेसी परिवार से है.      

सवाल - किस देश में बिल्ली को भगवान की तरह पूजा जाता है?
जवाब - इजिप्ट में रहने वाले लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं. बिल्लियां मिस्र के देवताओं की कई विशेषताओं जैसे कि देवत्व, स्वास्थ्य, धन, परिवार, सुरक्षा, सौभाग्य आदि का प्रतीक थीं. 

GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
 

Trending news