GK Quiz in Hindi: जनलर नॉलेज एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसकी नकहीं से शुरूआती होती है और न ही इसका कहीं अंत होता है?
Trending Photos
Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 - यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है ?
जवाब 1 - उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.
सवाल 2 - काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है ?
जवाब 2 - काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.
सवाल 3 - भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग किस शहर में है?
जवाब 3 - मुंबई में स्थित वर्ल्ड वन भारत की सबसे ऊंची इमारत है. यह इमारत 919 फीट ऊंची (या 280.2 मीटर) है. इसे अब वर्ल्ड टावर्स कहा जाता है, और यह 17.5 एकड़ के क्षेत्र में फैली है. यहां दो अन्य टावर भी हैं - वर्ल्ड व्यू और वर्ल्ड क्रेस्ट.
सवाल 4 - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कहां है?
जवाब 4 - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर न्यूयॉर्क में है.
सवाल 5 - कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत आने से पहले उसे पता चल जाता है?
जवाब 5 - बिच्छु ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है.
GK Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
सवाल 6 - कौन सी नदी का पानी हमेशा गर्म रहता है?
जवाब 6 - यह नदी साउथ अमेरिका के पेरू में मौजूद है जो 24 घंटे उबलती रहती है. यह नदी करीब 7 किलोमीटर लंबी है. एक पॉइंट तक ये नदी 80 फीट तक चौड़ी हो जाती है तो एक जगह इसकी गहराई 16 फीट तक है.