GK Quiz In Hindi: दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं, ये कैसे संभव है?
Advertisement
trendingNow12178796

GK Quiz In Hindi: दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं, ये कैसे संभव है?

GK Quiz: यहां हम आपके लिए जीके पर आधारित क्विज लेकर आए है, जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की हो सकती है. ये सवाल आपका जीके स्ट्रॉन्ग करने में मदद करेंगे

GK Quiz In Hindi: दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं, ये कैसे संभव है?

General Knowledge Quiz: यूपीएससी या किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली चयनित परीक्षा में कई राउंड होते हैं, लेकिन इसमें सबसे अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा डर इंटरव्यू राउंड से लगता है. उम्मीदवारों के मन में यही चलता रहता है कि न जाने कब क्या सवाल पूछ लिया जाए. इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले ये सवाल भी ऐसे होते है जो दिमाग का दही कर दे. आज हम यहां आपके लिए ऐसे ही कुछ चटपटे और दिलचस्प सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो बड़े कंफ्यूज करते हैं और अक्सर ये इंटरव्यू में पूछे जाते है. इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल टेस्ट कर सकते हैं...

सवाल : मनुष्य की एक आंख का वजन महज कितने ग्राम होता है?
जवाब : मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है।

सवाल : दो घरों मे आग लगी है, एक घर अमीर का है और दूसरा गरीब का, पुलिस किस घर की आग पहले बुझाएगी?
जवाब : पुलिस किसी भी घर की आग नहीं बुझाएगी, क्योंकि यह काम उसका नहीं, बल्कि फायरब्रिगेड का होता है. 

ये भी पढ़ें- GK Quiz: ऐसा कौन सा फल है जिसमें न बीज होता है न छिलका?

सवाल : दुनिया के किस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल केवल एक साल का होता है?
जवाब : स्विट्जरलैंड में राष्ट्रपति का कार्यकाल महज एक साल का होता है. 

सवाल : वह क्या है जो एक बाप अपनी बेटी के जन्म पर उसको देता है और शादी होने पर ले लेता है?
जवाब : उपनाम. बेटी के जन्म पर बाप अपनी बेटी को देता है और शादी होने के बाद वह अपने नाम के साथ पति का सरनेम लगाती है.

ये भी पढ़ें- एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है और उसे खाने वाले 3 आदमी तो कैसे खायेंगे?

सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं, यह कैसे संभव है?
जवाब : ऐसा तब संभव हो सकता है जब मई शहर का नाम हो. 

Trending news