IBPS RRB Clerk Salary 2024: कितनी मिलती है बैंक क्लर्क को इन हैंड सैलरी, क्या मिलती हैं सुविधाएं और भत्ता?
Advertisement
trendingNow12288692

IBPS RRB Clerk Salary 2024: कितनी मिलती है बैंक क्लर्क को इन हैंड सैलरी, क्या मिलती हैं सुविधाएं और भत्ता?

IBPS RRB Clerk Pay Scale: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क वेतन को अपडेट कर दिया है. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क पद के लिए मासिक सैलरी लगभग 35,000 रुपये से 45,000 रुपये प्रति माह के बीच होगी.

IBPS RRB Clerk Salary 2024: कितनी मिलती है बैंक क्लर्क को इन हैंड सैलरी, क्या मिलती हैं सुविधाएं और भत्ता?

IBPS RRB Clerk Salary 2024: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की पद बहुत अच्छी सैलरी देता है, इसीलिए कई लोग इसके लिए आवेदन करते हैं. चुने जाने पर शुरूआती तौर पर मासिक सैलरी 19,900 रुपये होगी. इस बेसिक पे के अलावा कई भत्ते भी मिलते हैं, जो कुल इनकम को बढ़ा देते हैं. कुल मिलाकर, आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की इन हैंड सैलरी 35,000 से लेकर 45,000 रुपये के बीच हो सकती है. यहां हमने आपको आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की पूरी सैलरी के बारे में बताया है, जिसमें बेसिक सैलरी, भत्ते, जॉब सिक्योरिटी और करियर ग्रोथ शामिल हैं.

IBPS RRB Clerk Salary 2024
भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection - IBPS) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Banks - RRBs) में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रीजनल ग्रामीण बैंकों के डेली वर्क में अहम भूमिका निभाते हैं और ग्राहक सेवा, कैश मैनेजमेंट और क्लर्क वर्क जैसे तीन एरिया में सेवा प्रदान करते हैं. आपकी जानकारी के लिए नीचे आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क के सैलरी की डिटेल दी गई हैं.

IBPS RRB Clerk Salary Structure
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क सैलरी स्ट्रक्चर में बेसिक सैलरी, भत्ते, ग्रोस सैलरी, नेट सैलरी और कटौती शामिल हैं. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क पद के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को शुरुआत में 19,900 रुपये प्रति माह बेसिक सैलरी मिलेगी.  यहां आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट सैलरी स्ट्रक्चर नीचे शेयर किया गया है.

IBPS RRB Clerk Salary In Hand
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क इन हैंड सैलरी सभी कर्मचारियों को हर महीने मिलने वाला एक निश्चित वेतन है. आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की इन-हैंड सैलरी बेसिक सैलरी और कुल भत्ते हैं और फिर टैक्स, पीएफ, सामाजिक सुरक्षा योगदान और अन्य कटौतियों से घटाया जाता है. तो, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की मासिक सैलरी अलग अलग भत्ते और लाभों सहित 35,000 रुपये से 45,000 रुपये प्रति माह होने की उम्मीद है.

IBPS RRB Clerk Salary Structure

Parameters Amount (Rs.)
Basic Pay  19900
Special Allowances 3263.60
Dearness Allowances 8049.17
House Rent Allowances 2167.88
NPSI 2812.00
Cash 1250.00
Gross Pay Rs.37000

IBPS RRB Clerk Salary: Perks & Allowances

  • महंगाई अलाउंस (डीए)

  • ट्रेवल अलाउंस (टीए)

  • हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए)

  • लीज पर आवास

  • न्यूजपेपर अलाउंस 

  • ओवरटाइम अलाउंस 

  • मेडिकल रीइंबर्समेंट

Trending news