IGNOU: जुलाई सेशन में एडमिशन लेना हो तो फटाफट कर दें आवेदन, रजिस्ट्रेशन के लिए रह गए केवल दो दिन
Advertisement
trendingNow12381071

IGNOU: जुलाई सेशन में एडमिशन लेना हो तो फटाफट कर दें आवेदन, रजिस्ट्रेशन के लिए रह गए केवल दो दिन

IGNOU Admission 2024: इग्नू जुलाई सेशन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट नजदीक है. जो कैंडिडेट्स अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे पहले रजिस्ट्रेशन कर दें, वरना मौका हाथ से निकल जाएगा. यहां जानिए रजिस्ट्रेशन का तरीका...

IGNOU: जुलाई सेशन में एडमिशन लेना हो तो फटाफट कर दें आवेदन, रजिस्ट्रेशन के लिए रह गए केवल दो दिन

IGNOU July Admission 2024: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में जुलाई सेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इग्नू के यूजी, पीजी और पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे फौरन आवेदन कर दें. दरअसल, इग्नू ने दो बार रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट एक्सटेंड की थी, जिसके मुताबिक आखिरी तारीख को 31 जुलाई तक बढ़ाया गया. बाद में फिर से आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर 14 अगस्त  कर दी गई थी. अब लास्ट डेट नजदीक है. ऐसे में अगर आप भी इग्नू से कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो यहां जानिए रजिस्ट्रेशन का तरीका...

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
इग्नू में यूजी, पीजी और पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2024 है. 

आवेदन प्रक्रिया
नए एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल लिंक पर जार पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में इनरोल कर सकते हैं. वहीं, करेंट स्टूडेंट्स को अगले सेमेस्टर या एजुकेशन ईयर के लिए री-रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप  री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल के जरिए ये प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- JMI: जामिया ऑफर कर रहा इतने डिस्टेंस और ऑनलाइन कार्यक्रम, इन यूजी और पीजी कोर्स में ले सकते हैं दाखिला

रजिस्ट्रेशन पोर्टल 
ओडीएल पोर्टल - ignouadmission.samarth.edu.in
ऑनलाइन पोर्टल - ignouiop.samarth.edu.in
री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल - ignou.samarth.edu.in

फीस भुगतान
इग्नू रिफंड पॉलिसी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन  फीस नॉन-रिफंडेबल है. आप ऑनलाइन मोड में डेबिट, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से का भुगतान कर सकते हैं. न्यू एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी होने पर कैंडिडेट्स इग्नू के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. 
 
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अगर न्यू एडमिशन के लिए अप्लाई कर रहे हैं या री-रजिस्ट्रेशन, तो उस पोर्टल पर जाएं. 
अपना नया अकाउंट बनाएं या करेंट स्टूडेंट्स को अपने क्रेडेंशियल से लॉग इन करना होगा. 
पर्सनल और एकेडमिक डिटेल्स दर्ज भरें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन और अपलोड करें. 
ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करें. 
अब आवेदन अच्छी तरह चेक कर लें और सबमिट कर दें. 

ये भी पढ़ें- Vikas Divyakirti: UPSC की तैयारी कराने वाले विकास दिव्यकीर्ति सर को इस विषय से थी नफरत, आते थे बहुत कम नंबर
 

Trending news