UCEED Answer Key 2025: ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिजाइन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए यूसीईईडी और सीईईडी 2025 परीक्षाएं 19 जनवरी को आयोजित की गई थीं.
Trending Photos
UCEED, CEED 2025 IIT Bombay: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) 2025 और कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (CEED) 2025 के सेक्शन A की फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार uceed.iitb.ac.in और ceed.iitb.ac.in पर आंसर की देख सकते हैं.
ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिजाइन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए यूसीईईडी और सीईईडी 2025 परीक्षाएं 19 जनवरी को आयोजित की गई थीं.
UCEED, CEED 2025: आसंर की डाउनलोड करने के स्टेप
अपनी आंसर की चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - ceed.iitb.ac.in या uceed.iitb.ac.in पर जाना होगा.
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए फाइनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर आपके सामने होगी.
अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
UCEED और CEED 2025 दोनों के लिए प्रोविजनल आंसर की 21 जनवरी को जारी की गई थी. उम्मीदवारों को 23 जनवरी तक प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी. UCEED और CEED 2025 के रिजल्ट फाइनल आंसरक की के आधार पर तैयार किए जाएंगे.
UCEED, CEED 2025 answer key Direct Link
IP यूनिवर्सिटी में इस तारीख से शुरू होंगे एडमिशन, ये रही नए कोर्सेज की लिस्ट
यूसीईईडी परीक्षा बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस) प्रोग्राम के लिए तैयार की गई है, जबकि सीईईडी अलग अलग संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडीएस) प्रोग्राम के लिए है, जिनमें आईआईएससी बैंगलोर , आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली , आईआईटी गुवाहाटी , आईआईटी हैदराबाद , आईआईटी जोधपुर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईआईटीडीएम जबलपुर, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम और कई डिजाइन स्कूल शामिल हैं.
Board Exam: जिन स्टूडेंट्स के हैं बोर्ड के पेपर, CBSE उनकी फ्री में करेगा काउंसलिंग