IIT JAM: आगे बढ़ गई है JAM 2025 रजिस्ट्रेशन डेट तो फटाफट कर दें अप्लाई, चूक गए तो एक साल हो जाएगा खराब
Advertisement
trendingNow12469536

IIT JAM: आगे बढ़ गई है JAM 2025 रजिस्ट्रेशन डेट तो फटाफट कर दें अप्लाई, चूक गए तो एक साल हो जाएगा खराब

IIT JAM 2025: जैम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ गई है. अगर आप फॉर्म भरने से चूक गए थे तो आपके पास एक और मौका है. यहां जानिए आवदेन करने का आसान तरीका...

 

IIT JAM: आगे बढ़ गई है JAM 2025 रजिस्ट्रेशन डेट तो फटाफट कर दें अप्लाई, चूक गए तो एक साल हो जाएगा खराब

IIT JAM 2025 Registration Extended: ऐसे उम्मीदवार जो आईआईटी जैम 2025 के लिए आवेदन करने से चूक गए था, उनके लिए एक अच्छी खबर ही. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) ने जैम 2025 रजिस्ट्रेशन डेट एक्सडेंट कर दी है. अब कैंडिडेट्स को आईआईटी जैम 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ और दिन मिल गए हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस साल जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर समय रहते आवेदन कर दें. 

इस तारीख तक है मौका 
आपको बता दें कि इससे पहले आईआईटी जैम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 11 अक्टूबर तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 18 अक्टूबर कर दिया गया है. जैम परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हुई थी. 

इतनी लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस 
जैम 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी, दिव्यांग और फीमेल कैंडिडेट्स को 1 टेस्ट पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 900 रुपये देना होगा. वहीं दो टेस्ट पेपर के लिए 1,250 रुपये. 
इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों को 1 पेपर के लिए 1,800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि, 2 टेस्ट पेपर के लिए  रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपये है. 
वहीं, आवेदन में किसी तरह का बदलाव जैसे एग्जाम सिटी, टेस्ट पेपर, कैटेगरी या जेंडर कैटेगरी चेंज कराने पर उम्मीदवारों 300 रुपये का शुल्क देना होगा. 

जैम 2025 परीक्षा और नतीजे
आईआईटी जैम 2025 परीक्षा का आयोजन अगले साल 2 फरवरी में किया जाएगा. इसके बाद 19 मार्च 2025 को रिजल्ट जारी किए जाएंगे और कैंडिडेट्स अपने स्कोरकार्ड 25 मार्च 2025 से वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

ऐसे करें जैम 2025 के लिए आवेदन
सबसे पहले जैम 2025 रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर द लास्ट डेट ऑफ जैम 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 
अब रजिस्टर बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपनी प्रोफाइल में लॉग इन करें.
यहां पर्सनल डिटेल, माता-पिता का नाम, पता आदि दर्ज करें.
कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो) और जन्म तिथि के प्रमाण, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें. 
इसके बाद आवेदन को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.

Trending news