Quiz: भारत के कौन-कौन से राज्य बांग्लादेश के साथ बॉर्डर साझा करते हैं? परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये सवाल
Advertisement
trendingNow12369914

Quiz: भारत के कौन-कौन से राज्य बांग्लादेश के साथ बॉर्डर साझा करते हैं? परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये सवाल

India Bangladesh Quiz: यहां हम आपके लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर आधारित कुछ सवाल और जवाल लेकर आए हैं, जो आपकी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेंगे और आपका जनरल नॉलेज भी बढ़ाएंगे. 

Quiz: भारत के कौन-कौन से राज्य बांग्लादेश के साथ बॉर्डर साझा करते हैं? परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये सवाल

India Bangladesh GK Quiz: बांग्लादेश में चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बांग्लादेश में भारी हिंसक प्रदर्शन के बाद उन्हें अपने पद के साथ-साथ देश भी छोड़ना पड़ा. इसके बाद से देश-दुनिया में बांग्लादेश ट्रेंड कर रहा है. बांग्लादेश और भारत का एक मजबूत रिश्ता है. यह संबंध दोनों देशों के नक्शों में भी साफ नजर आता है. भारते के कई राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा शेयर करते हैं. यहां हम भारत-बांग्लादेश सीमा पर सवाल और जवाब लेकर आए हैं, जो कंपटीटिव एग्जाम्स की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के बेहद काम आएंगे.

सवाल- भारत-बांग्लादेश सीमा की कुल लंबाई कितनी है?
जवाब- सबसे लंबी सीमा बांग्लादेश द्वारा साझा की जाती है, जो 4096.70 किलोमीटर लंबी है.

सवाल- भारत-बांग्लादेश सीमा दुनिया की सबसे लंबी सीमा किस नंबर पर है?
जवाब- भारत-बांग्लादेश सीमा दुनिया की 5वीं सबसे लंबी सीमा है.

सवाल- बांग्लादेश के साथ मेघालय की सीमा की लंबाई?
जवाब- बांग्लादेश के साथ मेघालय की सीमा की लंबाई 443.00 किमी है.

सवाल- बांग्लादेश के साथ पश्चिम बंगाल की सीमा की लंबाई?
जवाब- बांग्लादेश के साथ पश्चिम बंगाल की सीमा की लंबाई 2216.60 किलोमीटर है.

सवाल- भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे लंबी सीमा किस भारतीय राज्य से लगती है?
जवाब-  पश्चिम बंगाल, भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे लंबी सीमा साझा करता है, जिसकी लंबाई 2216.70 किमी है.

सवाल- कौन सा भारतीय राज्य बांग्लादेश के साथ 856 किमी लंबी सीमा साझा करता है?
जवाब- त्रिपुरा बांग्लादेश के साथ 856 किमी लंबी सीमा साझा करता है.

सवाल- असम बांग्लादेश से किस दिशा में घिरा है?
जवाब- पश्चिम में, असम बांग्लादेश और मेघालय और पश्चिम बंगाल राज्यों से घिरा है. 

Sheikh Hasina Education: लंबे समय तक संभालीं बांग्लादेश की कमान, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना

सवाल- भारत के कौन-कौन से राज्य बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करते हैं?
जवाब- बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करने वाले भारतीय राज्य असम, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा हैं. 

सवाल- भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे छोटी सीमा किस भारतीय राज्य से लगती है?
जवाब- असम भारतीय राज्य भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे छोटी सीमा से लगती है, जिसकी लंबाई 263 किमी है.

बांग्लादेश में 1951 में कितने हिंदू थे और अब कितने हिंदू बचे हैं?

Trending news