Indian NAVY में नौकरी के लिए दिया था पेपर, जारी हुआ रिजल्ट, joinindiannavy.gov.in पर चेक करने का ये है प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12484424

Indian NAVY में नौकरी के लिए दिया था पेपर, जारी हुआ रिजल्ट, joinindiannavy.gov.in पर चेक करने का ये है प्रोसेस

NAVY Result Download Link: जिन लोगों ने इन पदों पर नौकरी पाने के लिए एग्जाम दिया था वो अपना रिजल्ट joinindiannavy.gov.in  पर चेक कर सकते हैं.

Indian NAVY में नौकरी के लिए दिया था पेपर, जारी हुआ रिजल्ट, joinindiannavy.gov.in पर चेक करने का ये है प्रोसेस

Indian Navy SSR Final Result 2024 OUT: भारतीय नौसेना ने आधिकारिक साइट पर SSR (वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती) 02/2024 और मैट्रिक भर्ती (MR) के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा और शारीरिक फिटनेस टेस्ट दिया था, वे अब आधिकारिक भारतीय नौसेना की वेबसाइट पर अपनी सेलेक्शन स्टेट्स चेक कर सकते हैं. रिजल्ट तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.

भारतीय नौसेना के एसएसआर और एमआर पदों की चयन प्रक्रिया दो फेज में होती है. पहले फेज में, उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में उनके 12वीं क्लास के नंबरों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है. दूसरे फेज में एक लिखित परीक्षा और एक फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) शामिल है.

भारतीय नौसेना एसएसआर और एमआर रिजल्ट 2024: चेक करने के स्टेप
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से भारतीय नौसेना एसएसआर और एमआर रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं : अपना ब्राउज़र खोलें और भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.

  • परिणाम लिंक सर्च करें : होमपेज पर, एसएसआर और एमआर फाइनल रिजल्ट 2024 के लिए लिंक सर्च करें और क्लिक करें.

  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें : आपको लॉगिन सेक्शन में अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

  • अपना रिजल्ट चेक करें : अपने लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करने के बाद, आपका फाइनल रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • डाउनलोड करें और प्रिंट करें : अपने रिजल्ट का रिव्यू करें, उसे डाउनलोड करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी प्रिंट करें. ऑप्शनल  रूप से, उम्मीदवार भारतीय नौसेना एसएसआर और एमआर 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
    रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://agniveernavy.cdac.in/sailorscycle3/login है.

  • भर्ती प्रक्रिया के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट के संपर्क में रहना चाहिए.

10वीं में गणित और साइंस न हो कोई फेल, इसके लिए निकाल रहे नया तरीका

ग्रेजुएट हैं और 30 साल से छोटे हैं तो आपके लिए फिट है ये नौकरी, चेक कर लीजिए पूरी डिटेल

Trending news