इस IPS का 20 साल में 40 बार हुआ ट्रांसफर, साहस इतना कि CM को भी कर चुकी हैं गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow12510364

इस IPS का 20 साल में 40 बार हुआ ट्रांसफर, साहस इतना कि CM को भी कर चुकी हैं गिरफ्तार

IPS D Roopa Moudgil: आज हम आपको उन आईपीएस अफसर के बारे में बताएंगे, जिनका 20 साल की सर्विस में 40 बार ट्रांसफर हुआ है. उनके साहस की मिसाल तक दी जाती है. उन्होंने साल 2004 में तत्कालीन मुख्यमंत्री को भी गिरफ्तार किया था.

इस IPS का 20 साल में 40 बार हुआ ट्रांसफर, साहस इतना कि CM को भी कर चुकी हैं गिरफ्तार

IPS D Roopa Moudgil: आज हम आपको एक ऐसी आईपीएस ऑफिसर के बारे में बताएंगे, जिनका 20 साल की सर्विस में करीब 40 बार ट्रांसफर किया गया है. उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान मुख्यमंत्री तक को गिरफ्तार किया है. उनकी हिम्मत और साहस की मिसाल पूरा देश देता है. उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की हैं और वह इतनी खूबसूरत हैं कि उन्होंने कई ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी की है.

सॉल्व कर चुकी हैं कई बड़े केस
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आईपीएस ऑफिसर डी रूपा मोदगिल की, जिनका नाम देश की बेहद सख्त आईपीएस ऑफिसर्स की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान कई बड़े-बड़े केस सॉल्व किए हैं, जिन्होंने देशभर में सनसनी भी मची दी थी.

कई बड़े ब्रांड के लिए की मॉडलिंग
डी रूपा मोदगिल साल 2000 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. उन्हें आज पूरा देश एक सेलिब्रिटी के तौर पर भी जानता है. उन्होंने कई बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी की है. आईपीएस रूपा ने कर्नाटक के कुवेम्पु यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और साथ ही वह कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं.

IPS ट्रेनिंग के दौरान हासिल की 5वीं रैंक
साल 2000 में उन्होंने य़ूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की थी, जिसमें उन्होंने 43वीं रैंक हासिल की थी. वहीं, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने 5वीं रैंक प्राप्त की थी, जिसके बाद वह आईपीएस ऑफिसर बनीं थीं.

2004 में मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री को किया गिरफ्तार
आईपीएस का पद मिलने के बाद से लेकर अब तक डी रूपा देश के कई जिलों में काम कर चुकी हैं. वह बताती हैं कि करीब पिछले 20 सालों की सर्विस में उनका 40 बार ट्रांस्फर हो चुका है.  आईपीएस रूपा ने साल 2004 में मध्य प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती को हुबली कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार भी किया था.

Trending news